BSF woman sentinel shot down Pakistani drone, suspicious object recovered.

बीएसएफ ने पंजाब में एक और पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया, 7.5 किलो हेरोइन बरामद

नई दिल्ली, 29 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की नापाक साजिश को एक दिन में दूसरी बार विफल कर दिया है। बीएसएफ के सैनकों ने पंजाब के तरनतारन की भारत-पाकिस्तान सीमा पर भारतीय क्षेत्र में घुसे एक और ड्रोन को मार गिराया है। वहीं 7.5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गई है। बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार देर रात बीएसएफ के जवानों ने तरनतारन जिले के कलश हवेलियां गांव में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से आते एक ड्रोन की आवाज सुनी। घुसपैठ को विफल करने के प्रयास में बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। गोलीबारी में चीनी मेड ड्रोन नीचे आ गिरा।

बीएसएफ के मुताबिक इसके बाद पूरे इलाके में तलाशी ली गई, जहां गोलीबारी में नीचे गिरे एक हेक्सा-कॉप्टर (ड्रोन) को बरामद किया गया। वहीं सफेद रंग की पॉलीथिन में करीब 7.5 किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है। हेरोइन की कीमत करोड़ो में आंकी जा रही है।

घटना के बाद इलाके की घेराबंदी कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई और आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। ताकि ड्रोन से लाए गए और भी किसी संदिग्ध सामग्री को बरामद किया जा सके।

गौरतलब है कि 28 नवंबर देर रात को ही बीएसएफ की महिला जवानों ने अमृतसर सेक्टर के चाहरपुर गांव में भारत पाकिस्तान की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक ड्रोन को मार गिराया था। पिछले कुछ महीनों में बीएसएफ ने पंजाब सीमा में ड्रग्स और हथियार लाने वाले कई पाकिस्तानी ड्रोनों को मार गिराया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *