वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

बजट 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट में गरीब, महिला, युवाओं व किसानों ध्यान दिया गया

नई दिल्ली, 23 जुलाई (युआईटीवी)- केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सदन में बजट 2024 पेश किया। अपने भाषण में वित्त मंत्री ने बजट की मुख्य बातों पर जोर देते हुए कहा कि,इस बजट में सरकार ने मुख्य ध्यान लोगों के विकास पर,रोजगार के अवसर बढ़ाने पर,एनर्जी सिक्योरिटी तथा विकसित भारत के रोडमैप पर दिया है।

सदन में सातवीं बार और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। बजट में निर्मला सीतारमण ने कई बड़े घोषणा किए हैं। निर्मला सीतारमण ने इस केंद्रीय बजट में 2024-25 में हर साल 25,000 छात्रों की मदद के लिए मॉडल कौशल ऋण योजना में संशोधन का प्रस्ताव किया है। इसके मुताबिक घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख रुपये तक के ऋण के लिए ई-वाउचर,1 लाख छात्रों को हर साल सीधे ऋण राशि के 3 प्रतिशत की वार्षिक ब्याज छूट के लिए दिए जाएँगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमने इस वर्ष 1.48 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान शिक्षा,रोजगार और कौशल के लिए किया है। साथ ही वित्त मंत्री ने इस बजट में देश के युवाओं के लिए घोषणा की कि दो लाख करोड़ रुपए की राशि रोजगार व कौशल प्रशिक्षण से जुड़ी पाँच योजनाओं के लिए रखी गई है। इसमें पाँच करोड़ युवाओं को 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप देने का प्रावधान भी है।

बजट भाषण में निर्मला सीतारमण ने कहा,प्राकृतिक खेती (नेचुरल फार्मिंग ) को बढ़ाने के लिए हमारी सरकार अधिक ध्यान केंद्रित कर रही है। साथ ही 32 फसलों के लिए सरकार 109 किस्में लॉन्च करेगी। पहली प्राथमिकता कृषि क्षेत्र का विकास करना है। इसके अलावा युवाओं के लिए वित्त मंत्री ने दो लाख करोड़ रुपये की पाँच योजनाओं (स्कीमों) की घोषणा की।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि इन योजनाओं से पाँच करोड़ से अधिक युवा लाभान्वित होंगे और तीन योजनाओं की शुरुआत रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देने के लिए किया जाएगा। इसके अलावा 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान कृषि और उससे जुड़े क्षेत्रों के लिए किया गया है। डिजिटल पब्लिक इंफ्रा का लाभ किसानों और उनकी जमीनों को मिलेगा। करीब छह करोड़ किसान फार्मर एंड लैंड रजिस्ट्री के दायरे में आएँगे।

पूर्वी राज्यों पर भी बजट 2024 में ध्यान केंद्रित किया गया है। पूर्वी राज्य को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत का इंजन बनाने की बात कही। बिहार के लिए उन्होंने तीन नए एक्सप्रेसवे,गया में औद्योगिक हब बनाने की घोषणा तथा 26 हजार करोड़ रुपये की लागत से नई सड़कें बनाने की घोषणा की।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि,प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है,जिसके तहत छतों पर सोलर पैनल लगाए जाएँगे। एक करोड़ परिवारों को इस योजना से 300 यूनिट तक हर महीने निशुल्क बिजली मिल सकेगी। इसे इस योजना के तहत और अधिक बढ़ावा मिलेगा।

इसके साथ ही पहली नौकरी जॉब ज्‍वाइन करने वाले युवाओं के लिए ईपीएफओ अकाउंट में 15 हजार की तीन किश्‍त दिया जाएगा। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में बताया कि वैसे युवा जिन्हें पहली नौकरी ज्‍वाइन करने पर वेतन एक लाख रुपए से कम होगी,पहली बार ईपीएफओ में रजिस्टर करने वाले लोगों को तीन किश्तों में 15 हजार रुपए की मदद मिलेगी।

वहीं 3 लाख करोड़ रुपये की राशि का प्रस्ताव लड़कियों और महिलाओं को लाभ पहुँचाने वाली योजनाओं के लिए दिया गया है। साथ ही इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की 100 से अधिक शाखाएँ पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थापित किए जाने की घोषणा की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *