बर्लिन, 6 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- बायर्न म्यूनिख ने अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जर्मन लीग-बुंदेसलीगा में खेले गए मुकाबले में हर्था बर्लिन को 1-0 से हरा दिया। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को मिली इस जीत के बाद बायर्न म्यूनिख के लीग की अंकतालिका में 20 मैचों में 48 अंक हो गए हैं और अब उसने 10 अंकों का फासला बना लिया है।
बायर्न म्यूनिख के लिए रोबर्ट लेवांडोवस्की शु्नॅआत में ही पेनाल्टी पर गोल करने से चूक गए। लेकिन किंग्सले कोमन ने 21वें मिनट में गोल करके टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।