Dominance of bullies, broke the gate of the society by hitting the car.

दबंगों की दबंगई, कार से टक्कर मार सोसाइटी का गेट तोड़ा

ग्रेटर नोएडा, 12 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| ग्रेटर नोएडा में दबंगों का आतंक जारी है। रात के वक्त दबंगों ने बोलेरो कार से सेक्टर में हुडदंग मचाया और तेज रफ्तार से सेक्टर के लोहे के गेट को तोड़ डाला। गेट को तोड़कर बोलेरो सवार फरार हो गए। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके की एक सोसाइटी में ये घटना हुई है, जो वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के जरिए अब पुलिस कार सवार को खोजने का प्रयास कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बोलेरो कार ने शनिवार रात टक्कर मारकर डेल्टा 2 सेक्टर के गेट नंबर 3 को तोड़ दिया। इससे पहले कार सेक्टर के कई ब्लॉक में संदिग्ध हालत में घूमती सीसीटीवी में कैद हुई है। आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने पुलिस से शिकायत की है।

आरडब्लूए अध्यक्ष अजब सिंह भाटी ने बताया कि शनिवार रात 3:11 बजे बोलेरो कार गेट नंबर 1 से अंदर आती हुई दिखाई दी। पहले कार एल ब्लॉक के कैंटीन पर गई और फिर गेट नंबर 2 से होते हुए, जे ब्लॉक पहुंची। चार नंबर गेट पर बारात घर पर कुछ देर तक यह कार खड़ी दिखाई दी। फिर करीब सुबह के 4:18 पर बहुत तेजी से यह कार 3 नंबर गेट को तोड़ते हुए बाहर निकल गई।

सेक्टर में घूमते हुए गाड़ी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गाड़ी के नंबर और सीसीटीवी फुटेज को पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस से शिकायत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *