नई दिल्ली, 21 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- साइबर सिक्योरिटी कम्पनी कैस्परस्काई ने शनिवार को रोहित सूद को भारत में अपना बिजनेस मैनेजर नियुक्त करने की घोषणा की। सूद का काम मुख्य रूप से सरकारी तंत्र के बीच जाकर कम्पनी के साइबर सिक्योरिटी प्राडक्ट्स के बारे में बताना है और वहां से बिजनेस लाना है। इसके अलावा वह भारत में स्मार्ट सिटीज पर भी फोकस करेंगे।
कम्पनी ने कहा है कि हाल के दिनों में सरकारी संस्थानों पर साइबर हमलों के मामले बढ़े हैं और इसी कारण भारत के लिए साइबर डिफेंस काफी अहम हो गया है।
सूद मुख्य रूप से दिल्ली में रहने वाले कैस्परस्काई के महाप्रबंधक (दक्षिण एशिया) दिपेश् कौरा को रिपोर्ट करेंगे।