नई दिल्ली, 10 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब के पांच भाजपा नेताओं पर खतरे को देखते हुए उनकी सुरक्षा बढ़ा दी है। सभी नेताओं को वाई कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। जानकारी के मुताबिक ये पांचों नेता हाल ही में कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ भाजपा में शामिल हुए थे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व सांसद अमरीक सिंह अलीवाल, पूर्व विधायक हरजिंदर सिंह ठेकेदार, पूर्व विधायक हरचंद कौर, पूर्व विधायक प्रेम मित्तल और कमलदीप सैनी की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इन सभी को वाई कैटेगरी के तहत सीआरपीएफ के जवानों का कवर दिया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक खुफिया एजेंसी इंटेलिजेंस ब्यूरो ने इन पांचों नेताओं पर खतरे को लेकर गृह मंत्रालय को एक रिपोर्ट सौंपी थी। इसके बाद गृह मंत्रालय ने सभी को सुरक्षा देने का फैसला लिया। गौरतलब है कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हाल ही में अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर लिया था। ये पांचों नेता भी कैप्टन के साथ ही भाजपा में शामिल हुए थे।