लखनऊ, 2 अगस्त (युआईटीवी/आईएएनएस)| भारत की महिला हाकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में सबको चौंकाते हुए इतिहास रच दिया है। महिला हाकी टीम अस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। भारतीय टीम की इस सफलता पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भारतीय महिला हाकी टीम को बधाई दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर बधाई दी और कहा, “टोक्यो ओलंपिक में अद्वितीय प्रदर्शन करते हुए भारतीय महिला हकी टीम ने पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में प्रवेश सुनिश्चित किया है। सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित करने वाली इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए पूरी टीम को हार्दिक बधाई। ईश्वर से कामना है कि आपकी सफलता का यह क्रम सतत जारी रहे।”
विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने भारतीय हॉकी टीम को बधाई देते हुए लिखा, “भारतीय महिला हकी टीम ने आज टोक्यो 2020 में इतिहास रच दिया है। यह पूरे भारत के लिए गर्व का क्षण हैं। महिला हकी टीम को इस शानदार जीत पर बधाई एवं सेमीफाइनल के लिए शुभकामनाएं।”
ज्ञात हो कि बता दें कि भारत की महिला हकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक में सबको चौंकाते हुए इतिहास रच दिया है। महिला हाकी टीम ने अस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार सेमीफाइनल में पहुंच गई है। इस मैच में गुरजीत कौर के गोल और रक्षापंक्ति के बेहतरीन प्रदर्शन से भारतीय महिला हाकी टीम ने तीन बार सोना जीतने वाली अस्ट्रेलिया को 1-0 से हराकर पहली बार ओलंपिक के सेमीफाइनल में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया।