रियो डी जनेरियो, 14 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)- मौजूदा चैंपियन ब्राजील ने यहां खेले गए मुकाबले में वेनेजुएला को 3-0 से हराकर कोपा अमेरिका फुटबाल टूर्नामेंट में अपने खिताब बचाओ अभियान की शानदार शुरूआत की। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को खेले गए इस मुकाबले में ब्राजील के लिए पेरिस सेंट जर्मेन के मार्किन्होस ने 23वें, नेमार ने 64वें और बारबोसा अल्मीदा ने 89वें मिनट में गोल दागे।
इस गोल के साथ ही नेमार अब ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने के मामले में पेले के रिकॉर्ड 77 गोल से मात्र 10 गोल ही पीछे हैं।
मेजबान ब्राजील के लिए नेमार ने जहां एक गोल किया तो वहीं, उन्होंने एक गोल में असिस्ट भी किया। ब्राजील नौ बार यह खिताब अपने नाम कर चुका है।
कोपा अमेरिका का 47वां संस्करण कोरोना के कारण एक साल की देरी से ब्राजील में शुरू हुआ है। 10 देशों का यह टूर्नामेंट 10 जुलाई तक चलेगा और इसमें 28 मैच खेले जाएंगे।


