विद्युत जामवाल

क्रैक-जीतेगा तो जिएगा के ट्रेलर में विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल का आमना-सामना

मुंबई,10 फरवरी (युआईटीवी)- फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ के ट्रेलर में अभिनेता विद्युत जामवाल और अर्जुन रामपाल का आमना-सामना होते हुए दिखाया गया है। विद्युत जामवाल अभिनीत फिल्म का ट्रेलर एक्‍शन और जबरदस्‍त सीन से भरपूर है। फिल्म के ट्रेलर में अर्जुन रामपाल के खिलाफ एक्शन स्टार को लड़ते हुए देखा जा सकता है। जिसका सिर्फ एक ही नियम है,जो जीतेगा,वही जिएगा।

फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ का ट्रेलर दो मिनट से अधिक लंबा है। विद्युत जामवाल की इन पंक्तियों से ट्रेलर की शुरुआत होती है : ऐ भाई सपने तो दोनों आँखें देखती हैं ना और तेरी दूसरी आँख कौन है… मैं ही तो हूँ। मैदान में जाएँगे,झंडा गाड़ेंगे,सबकी फाड़ेंगे।”

इसके बाद विद्युत की झलक दिखाई देती है,जहाँ सड़क पर वह अपने भाई के खोने का शोक मना रहा होता है। आगे ट्रेलर में एक ऐसी जगह दिखाया जाता है,जहाँ अर्जुन रामपाल को गेम मास्टर के रूप में दिखाया जाता है और सभी मौत को मात देने वाले खेल होते हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vidyut Jammwal (@mevidyutjammwal)

खेल के नियम और शर्तों को अर्जुन रामपाल द्वारा बताते हुए सुना जाता है कि यहाँ के कायदे और कानून सब हमारे हैं।

रोमांच पसंद करने वाले दर्शकों के लिए ट्रेलर रोमांचक झलक पेश करती है,जिसमें स्काइडाइविंग,रोलरब्लेडिंग इत्यादि जैसी कई चीजों की झलक नजर आती है।

नोरा फतेही का ग्लैमर लुक भी ट्रेलर में देखा जा सकता है। एमी जैक्सन सभी मौत को मात देने वाले घातक खेलों को रोकना चाहती हैं। उनकी भूमिका एक मजबूत इरादों वाली पुलिस वाली की है।

फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ के बारे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट है। वैसे दर्शक जिन्हें एक्शन फिल्म देखना पसंद है,उन्हें यह बहुत रोमांचित करता है।

आदित्य दत्त द्वारा निर्देशित फिल्म ‘क्रैक-जीतेगा तो जिएगा’ 23 फरवरी को रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *