दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी सीएसके

दुबई, 4 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ सोमवार को जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। सीएसके के 12 मैचों में 18 अंक हैं और वह तालिका में शीर्ष पर है जबकि दिल्ली के भी इतने ही अंक हैं और वह दूसरे नंबर पर है।

सीएसके की ओर से पिछले मैच में रुतुराज गायकवाड़ ने राजस्थान के खिलाफ 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन बनाए थे।

धोनी ने मैच के बाद रुतुराज की सराहना करते हुए कहा था, “रुतुराज की पारी शानदार थी। जब आप मैच हारते हैं तो सही चीजें ढक जाती है लेकिन उनकी पारी बेहतरीन थी। उन्होंने काफी अच्छी बल्लेबाजी की और हमें 190 के स्कोर तक पहुंचाया।”

कप्तान ने कहा कि बल्लेबाज के सफल होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण वातावरण में ढलना है।

उन्होंने कहा, “बल्लेबाज के लिए माहौल में ढलना जरूरी है। टी20 में आप मेहनत करें और फिर पता चले कि यह 160-180 की पिच नहीं है। इन्होंने अच्छा किया और वातावरण में ढले तथा मध्यक्रम पर दबाव नहीं डाला।”

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने भी रुतुराज की राजस्थान के खिलाफ पारी को बेहतरीन करार किया।

गावस्कर ने एक समाचार पत्र के लिए लिखे कॉलम में कहा, “रुतुराज की पारी तकनीक और पॉवर को देखते हुए बेहतरीन थी। इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि इस युवा खिलाड़ी ने गति और लय खोए बिना पारी को तेज करने में उत्कृष्ट स्वभाव दिखाया।”

सीएसके और दिल्ली की टीमें पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *