नई दिल्ली, 11 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| पश्चिमी दिल्ली में सोमवार की दोपहर में एक सीएनजी सिलेंडर फटने से महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने आईएएनएस को बताया कि उन्हें दोपहर 1.25 बजे सिलेंडर फटने की सूचना मिली। पश्चिमी दिल्ली के मायापुरी स्थित खजान बस्ती के मकान नंबर 662/6, बी-27 में सिलेंडर फटने के बाद दो दमकल गाड़ियों को तत्काल सेवा में लगाया गया।
जब दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, तो जितेंद्र (40), राहुल (28) और अनीता (32) के रूप में पहचाने गए तीन लोगों को पहले ही दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था।
अधिकारी ने कहा, “आमतौर पर विस्फोट में आग लग जाती है, हालांकि इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ।” उन्होंने बताया कि दोपहर 1.40 बजे स्थिति नियंत्रण में थी। आग बुझाने के बाद दमकल की गाड़ियां दोपहर 3.10 बजे लौटीं।
तीनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।