बेलड़ा गांव में युवक की मौत को लेकर हो रहा बवाल, प्रशासन ने गांव में लगाई धारा 144

रुड़की, 13 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)| रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के बेलड़ा गांव में युवक की मौत को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन गुस्साएं लोगों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बिगड़ते हालात को देखते हुए प्रशासन ने गांव में धारा 144 लगा दी है। साथ ही गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। साथ ही देर रात पुलिस ने बवाल करने वाले 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इसी के साथ पुलिस ने करीब 40 बाइक भी कब्जे में ली हैं। वहीं आज सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया है। इस दौरान गिने-चुने लोग ही मौजूद रहे।

दरअसल, रविवार रात को रुड़की से वापस जा रहे टेंट की दुकान पर काम करने वाले कर्मचारी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। गांव के पास ही उसका शव एक ट्रैक्टर ट्राली के पास पड़ा मिला था। परिवार के लोग और ग्रामीण इसे हत्या का मामला बता रहे हैं, जिसको लेकर सोमवार को सुबह 8 बजे से लेकर 5 बजे तक परिजन और ग्रामीणों द्वारा कोतवाली का घेराव किया गया। इस दौरान शव को कोतवाली में लाने का भी प्रयास हुआ, लेकिन पुलिस की सक्रियता के चलते लोग वापस लौट गए, वहीं शाम के समय भीड़ ने आरोपी पक्ष के घर पर तोड़फोड़ कर दी।

जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव किया गया। वहीं इस पथराव में दो इंस्पेक्टर, एक उपनिरीक्षक समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए थे, बाद में पुलिस ने आसू गैस छोड़कर भीड़ को वहां से खदेड़ा। वहीं गांव में बवाल को देखते हुए प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दी।

पुलिस ने सोमवार को देर रात पथराव और बवाल करने वाले 50 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही गांव से 40 बाइक भी कब्जे में ली गई हैं। वहीं आज सुबह पुलिस की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार किया गया। फिलहाल गांव में किसी भी बाहरी व्यक्ति के जाने पर रोक लगाई गई है।

हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि माहौल खराब करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

Uproar over the death of a youth in Belda village, the administration imposed section 144 in the village.
Uproar over the death of a youth in Belda village, the administration imposed section 144 in the village.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *