लंदन, 12 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- विश्व के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने कहा कि वह अभी भी टोक्यो ओलंपिक में शामिल होने को लेकर फैसला नहीं कर पा रहे हैं। बीजिंग ओलंपिक में एकल वर्ग में कांस्य पदक जीत चुके जोकोविच ने रविवार को इटली के मातेओ बेरेटिनी को फाइनल में हराकर अपना छठा विंबलडन का खिताब और करियर का 20वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता।
जोकोविच ने कहा, “मेरा प्लान ओलंपिक खेलों में जाना रहा है लेकिन फिलहाल मैं कुछ विभाजित हूं। मैंने यह सुना है कि वहां कुछ प्रतिबंध है। आप अन्य एथलीट को लाइव परफॉर्म करते नहीं देख सकते हैं। मेरे साथ स्ट्रिरिंगर भी नहीं होगा जो मेरी टीम का अहम हिस्सा है।”
उन्होंने कहा, “मैंने जो सुना है उसके बाद मेरे लिए 50-50 की स्थिति है।”
जोकोविच ने साथ ही कहा कि वह इस बहस में नहीं पड़ना चाहते कि कौन टेनिस के इतिहास का महान खिलाड़ी है।
जोकोविच ने कहा, “मैं खुद को सर्वश्रेष्ठ मानता हूं और मुझे लगता है कि मैं बेस्ट हूं, नहीं तो इतने आराम से ग्रैंड स्लैम जीतने और इतिहास बनाने पर बात नहीं करता। लेकिन क्या मैं ऑल टाइम महान हूं इस बहस को अन्य लोगों पर छोड़ता हूं।”