drunk and drive

नोएडा में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान, 687 के खिलाफ एक्शन

नोएडा, 8 अगस्त (युआईटीवी/आईएएनएस)। गौतमबुद्ध नगर जिले में हादसों और अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में ड्रंक एंड ड्राइव के खिलाफ विशेष अभियान चला कर 687 लोगो के खिलाफ करवाई की। इस दौरान तीनों जोन में 93 पुलिस टीम गठित कर अलग-अलग स्थान पर यह अभियान चलाया गया।

इस अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और खुले में शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।

इस अभियान में पुलिस उपायुक्त यातायात व तीनो जोन के डीसीपी द्वारा 93 पुलिस टीम गठित कर कमिश्नरेट के विभिन्न स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने तथा शराब पीकर वाहन चलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी।

इन दौरान एमवी एक्ट से संबंधित कुल 739 चालान काटे गए, वहीं 33 चालान ड्रंक एंड ड्राइव के काटे गए। इस दौरान करीब 21 वाहनों को सीज भी किया गया।

इसके बाद पुलिस ने खुले में शराब पीने वाले के खिलाफ विशेष अभियान चलाया और तीनों जोन में खुले में शराब पीने वाले 687 लोगों के खिलाफ के करवाई की गई।

इस दौरान इन लोगों के खिलाफ धारा 290 के तहत कार्रवाई की और सभी लोगों को साफ तौर पर हिदायत दी कि आगे से कभी भी खुले में शराब का सेवन न करें।

drunk and drive

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *