शारजाह, 12 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर सुनील नारायण ने कहा है कि उन्होंने बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली के विकेट लेने का आनंद लिया। नारायण ने कोहली के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स और श्रीकर भरत के विकेट भी चटकाए और दो बार की विजेता टीम को चार विकेट से जीत दिलाने में योगदान दिया।
नारायण ने कहा, “मैंने सभी विकेट का आनंद लिया लेकिन कोहली का विकेट लेना मेरा लक्ष्य था। यह टीम प्रयास था।”
उन्होंने कहा, “मैं पहली गेंद से तैयार रहता हूं। किसी दिन यह अच्छे से नहीं हो पाता है। आप प्रदर्शन करें और टीम जीते तो यह अच्छा होता है।”
केकेआर के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी नारायण के बल्लेबाजी की सराहना करते हुए कहा, “अगर हम अपने बल्लेबाजी क्रम की बात करें तो इसमें मजबूती है। नारायण कूल कस्टमर हैं।”