नई दिल्ली,19 नवंबर (युआईटीवी)- भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे,राहुल गांधी तथा प्रियंका गांधी वाड्रा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने आज उनके जयंती पर दिल्ली स्थित ‘शक्ति स्थल’ पहुँचकर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर उन्हें याद किया। पूरे देश ने 19 नवंबर को इंदिरा गांधी की जयंती के अवसर पर उनके योगदान व साहसिक नेतृत्व को नमन किया।
प्रधानमंत्री मोदी,जो इस समय ब्राजील की यात्रा पर हैं,ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, “हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।”
Tributes to our former Prime Minister, Smt. Indira Gandhi Ji on her birth anniversary.
— Narendra Modi (@narendramodi) November 19, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि।” कांग्रेस पार्टी और अन्य नेताओं ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
कांग्रेस नेताओं ने इंदिरा गांधी के योगदान और देश के प्रति उनके समर्पण को याद किया और उन्हें नमन किया।
इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस पार्टी ने लिखा,“साहस,शक्ति,समर्पण और संकल्प की पर्याय,भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर नमन। उनके नेतृत्व ने भारत को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाया और बाधाओं को तोड़ा।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने उन्हें ‘भारत की लौह महिला’ कहते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही। उन्होंने लिखा, “इंदिरा गांधी निस्वार्थ भाव से राष्ट्र निर्माण में योगदान देती रहीं और भारत की एकता व अखंडता की रक्षा के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया।”
इंदिरा गांधी की समाधि स्थल ‘शक्ति स्थल’ पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई नेता और कार्यकर्ता उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुँचे। उन्होंने नमन कर भूतपूर्व प्रधानमंत्री के प्रति अपना सम्मान व्यक्त किया।
दादी हिम्मत और मोहब्बत दोनों की मिसाल थीं। उन्हीं से मैंने सीखा है कि निडर होकर देशहित के रास्ते पर चलते रहना असली ताकत है। उनकी यादें मेरी शक्ति हैं, जो हमेशा मुझे राह दिखाती हैं। pic.twitter.com/TfVSaoAcNi
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 19, 2024
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर अपनी दादी इंदिरा गांधी के साथ बचपन की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए उन्हें याद किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “दादी साहस और प्रेम दोनों की मिसाल थीं। उनसे मैंने सीखा कि असली ताकत निडर होकर राष्ट्रहित के मार्ग पर चलना है। उनकी यादें मेरी ताकत हैं,जो मुझे हमेशा रास्ता दिखाती हैं।”
इस भावुक पोस्ट के जरिए राहुल गांधी ने अपनी दादी के प्रति गहरा सम्मान व्यक्त किया और उनके जीवन से मिली प्रेरणा को साझा किया।
19 नवंबर 1917 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में पंडित जवाहरलाल नेहरू और कमला नेहरू के घर जन्मीं इंदिरा गांधी का जीवन साहस,दृढ़ता और कर्तव्यपरायणता का प्रतीक था। वे जनवरी 1966 से मार्च 1977 और फिर जनवरी 1980 से अक्टूबर 1984 तक भारत की प्रधानमंत्री रहीं। जवाहरलाल नेहरू के बाद वे भारत की दूसरी सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाली प्रधानमंत्री थीं। उनके नेतृत्व में भारत ने कई ऐतिहासिक बदलाव देखे,जिनमें बांग्लादेश की स्वतंत्रता,हरित क्रांति और परमाणु परीक्षण शामिल हैं।
प्रधानमंत्री के रूप में इंदिरा गांधी के कई फैसले ऐतिहासिक रहे,लेकिन कुछ विवादित भी। 1975 में आपातकाल लागू करना उनके नेतृत्व का सबसे विवादास्पद निर्णय माना जाता है, जिसकी वजह से उन्हें सत्ता भी गंवानी पड़ी। जून 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में ऑपरेशन ब्लू स्टार का आदेश देना उनकी राजनीति का एक और विवादित निर्णय था। इसके परिणामस्वरूप, 31 अक्टूबर 1984 को उनके ही अंगरक्षकों ने उनकी हत्या कर दी।
इंदिरा गांधी का जीवन साहस, शक्ति और त्याग का प्रतीक है। उनके योगदान ने भारत को नई दिशा दी और उन्हें देश की ‘लौह महिला’ के रूप में स्थापित किया। उनकी जयंती पर उन्हें याद करना उनके प्रेरणादायक नेतृत्व और देशभक्ति के प्रति सम्मान प्रकट करने का अवसर है।