प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह

पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने देशवासियों को दी बधाई

नई दिल्ली,23 अगस्त (युआईटीवी)- पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस क्षेत्र से संबंधित कई भविष्योन्मुखी निर्णय उनके नेतृत्व वाली सरकार ने लिए हैं और आने वाले समय में भी इसी तरह के और फैसले लिए जाएँगे।

भारत चंद्रयान 3 मिशन के जरिए 23 अगस्त 2023 को चाँद पर उतरने वाला दुनिया का चौथा देश बना और चाँद के दक्षिण ध्रुव तक पहुँचने वाला पहला देश। उसी दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने 23 अगस्त को ऐतिहासिक उपलब्धि की याद में ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ मनाए जाने का ऐलान कर दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने घोषणा किया कि 23 अगस्त देश के सुनहरे अक्षरों में अंकित हो गया है और अब देश हर साल इस दिन कामयाबी का जश्न मनाएगा। अंतरिक्ष पर शिवशक्ति प्वाइंट के जरिए नाम दर्ज कराने वाले दिन को ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ (राष्ट्रीय स्पेस डे) का नाम दिया गया ।

शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पोस्ट के जरिए देशवासियों को पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ पर शुभकामनाएँ दी और कहा कि अंतरिक्ष क्षेत्र में अपने देश की उपलब्धियों को हम बहुत गर्व के साथ याद करते हैं। यह उपलब्धि का दिन अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना करने का भी दिन है।

आज,23 अगस्त 2024 को देश अपना पहला ‘राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ मना रहा है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अनुसार,इसका मुख्य विषय ‘चंद्रमा को छूते हुए जीवन को छूना- भारत की अंतरिक्ष गाथा’ है। इसरो ने कहा है कि इस अवसर पर देश के विभिन्न हिस्सों में अंतरिक्ष में भारत की उल्लेखनीय उपलब्धियों,समाज को होने वाले गहन लाभों और जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों के लिए भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम से जुड़ने के असीमित अवसरों पर प्रकाश डालने वाले अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

पहले ‘राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस’ के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी देश के सभी नागरिकों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि चंद्रमा की सतह पर देश ने अपनी “सभ्यता की छाप” छोड़ी है और कभी न मिटने वाली इतिहास रच दिया है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा कि,मैं देश के सभी नागरिकों को राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएँ देता हूँ,जिन लोगों ने अंतरिक्ष में भारत के प्रभुत्व को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर चंद्रयान के सफल लैंडिंग के माध्यम से साबित किया है,मैं उन प्रतिभाशाली लोगों को बधाई देता हूँ।