लंदन, 29 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- इंग्लैंड ने विश्व कप क्वालीफाइंग ग्रुप आई मुकाबले में अल्बानिया को 2-0 से शिकस्त दी। इंग्लैंड ने इसके साथ ही क्वालीफाइंग में दूसरी जीत हासिल की।
इंग्लैंड की ओर से कप्तान हैरी केन ने पहले हाफ के 38वें मिनट में गोल कर टीम को शुरूआती बढ़त दिलाई।
पहले हाफ के खत्म होने तक इंग्लैंड ने इस बढ़त को कायम रखा और अल्बानिया को गोल करने से रोके रखा।
दूसरे हाफ में भी इंग्लैंड ने अपना आक्रामक खेल जारी रखा और मिडफील्डर मैसन मोउंट ने 63वें मिनट में गोल कर इंग्लैंड की बढ़त को 2-0 कर दिया।
इसके बाद अल्बानिया ने बराबरी करने की कोशिश की लेकिन निर्धारित समय तक कोई गोल नहीं कर पाने के कारण उसे हार का सामना करना पड़ा।
मैच के बाद केन ने कहा, “मेरे विचार में यह काफी अच्छा प्रदर्शन रहा। शायद हमने शुरूआत में कुछ धीमा प्रदर्शन किया लेकिन अपने फॉरमेशन में बदलाव का हमें फायदा मिला।”
