राहुल बजाज

बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का निधन

पुणे (महाराष्ट्र), 12 फरवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- सुप्रसिद्ध उद्योगपति और बजाज समूह के पूर्व अध्यक्ष राहुल बजाज का शनिवार को निधन हो गया। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उनका निधन शनिवार अपराह्न् ढाई बजे रुबी अस्पताल में हुआ। वह 83 साल के थे। उनके निधन की खबर सुनते ही पूरे कारोबार और राजनीतिक जगत में शोक की लहर दौड़ गयी।

राहुल बजाज ने लोकप्रिय ‘हमारा बजाज’ स्लोगन के जरिये एक समय कंपनी को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया था। उन्होंने 1965 में बजाज समूह की बागडोर संभाली थी और उनके नेतृत्व में यह शीर्ष पर पहुंच गया था।

सूत्रों के मुताबिक राहुल बजाज का अंतिम संस्कार रविवार को वैकुंठ श्मशानभूमि में होगा।

राहुल बजाज के करीबी दोस्त और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार, कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भारतीय जनता पार्टी के नेता रावसाहेब दवे पाटिल तथा विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस और अन्य ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

शरद पवार ने कहा, मुझे मेरे अभिन्न मित्र पद्म भूषण राहुल बजाज के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ है। स्वतंत्रता सेनानी जमनालाल बजाज के पौत्र राहुल बजाज अपनी दोपहिया वाहन प्रौद्योगिकी यानी बजाज बाइक के जरिये समाज में बदलाव लेकर आये खासकर गरीब और मध्यम आयवर्ग के लोगों के लिए।

उन्होंने कहा कि देश ने एक उद्योगपति,समाजसेवी और युवा उद्मियों के पथ प्रदर्शक को खो दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *