G-20 स्टार्टअप शिखर सम्मेलन गुरुग्राम में शुरू

G-20 स्टार्टअप शिखर सम्मेलन गुरुग्राम में शुरू

गुरुग्राम, 4 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- जी-20 का स्टार्टअप20 शिखर सम्मेलन सोमवार को गुरुग्राम में शुरू हुआ।

वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री सोम प्रकाश, भारत के जी20 शेरपा अमिताभ कांत और स्टार्टअप20 के अध्यक्ष चिंतन वैष्णव सहित प्रमुख गणमान्य व्यक्ति उद्घाटन समारोह में उपस्थित रहे।

प्रकाश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2016 में स्टार्टअप इंडिया की पहल की थी। इसके कारण आज देश में नए स्टार्टअप बन रहे हैं और नए इन्क्यूबेशन सेंटर स्थापित हो रहे हैं।

प्रकाश ने कहा कि स्टार्टअप राष्ट्रीय संपत्ति हैं और आज के स्टार्टअप भविष्य की फॉर्च्यून 500 कंपनियां होंगी।

अमिताभ कांत ने स्टार्टअप20 के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह इंगेजमेंट ग्रुप वैश्विक स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र की यात्रा में एक मील का पत्थर है।

कांत ने यह भी कहा कि 75 से अधिक देश कोविड महामारी के दौरान ‘ग्लोबल डेड क्राइसिस’ का सामना कर रहे थे।

उन्होंने कहा, “ऐसे में हमें पूरी दुनिया के साथ नई तकनीक साझा करके नए स्टार्टअप स्थापित करने होंगे। नए स्टार्टअप के जरिए ही हम नई नौकरियां पैदा कर सकते हैं।”

प्रकाश ने कहा कि शिखर सम्मेलन का उद्देश्य स्टार्टअप्स की पूरी क्षमता को उजागर करना और आर्थिक विकास, रोजगार सृजन और सतत विकास को बढ़ावा देना है।

चिंतन वैष्णव ने कहा, “22 देशों के 600 से अधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी के साथ हम स्टार्टअप 20 शिखर सम्मेलन के पहले प्रमुख मील के पत्थर और महीनों के सहयोग, मार्गदर्शन और अटूट दृढ़ संकल्प का जश्न मना रहे हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *