ढाका, 15 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर हेडन वॉल्श जूनियर कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं और वह बांग्लादेश के साथ 20 जनवरी से शुरू हो रही तीन मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं। वॉल्श में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं। बांग्लादेश आने पर उनका पहला टेस्ट निगेटिव निकला और इसके बाद बुधवार को ढाका में उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। गुरुवार को उनका दूसरा टेस्ट भी पॉजिटिव आया है।
लेग स्पिनर इस समय आइसोलेशन में हैं और इसलिए किसी के संपर्क में नहीं आए हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक बयान में कहा, “वॉल्श वेस्टइंडीज टीम से अलग आइसोलेशन में हैं और वह इस समय टीम के फीजिशियन डॉ प्रेमानंद सिंह की देखरेख में हैं।”
सीरीज हालांकि अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक ही होगी।