भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को निराधार बताते हुए सेबी प्रमुख ने सभी आरोपों को किया खारिज

नई दिल्ली,12 अगस्त (युआईटीवी)- हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा लगाए गए सभी आरोपों को भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने निराधार बताते हुए उन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है। उनका कहना है कि हिंडनबर्ग के आरोप ‘चरित्र हनन करने का प्रयास’ है। क्योंकि पिछले महीने सेबी ने हिंडनबर्ग को नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया था,जिसके बाद अमेरिकी शॉर्ट सेलर्स हिंडनबर्ग और नाथन एंडरसन को सेबी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

पिछले महीने शेयर बाजार नियामक ने कहा था कि ‘सेबी के रिसर्च एनालिस्ट के लिए बनाई गई आचार संहिता के नियमों’ तथा ‘सेबी के धोखाधड़ी और अनुचित व्यापार प्रथाओं की रोकथाम के नियमों’ का हिंडनबर्ग और एंडरसन ने उल्लंघन किया है।

माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच ने संयुक्त बयान में हिंडनबर्ग के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हिंडनबर्ग ने 10 अगस्त की अपनी रिपोर्ट में जो भी आरोप उनके खिलाफ लगाए गए हैं,वह सभी पूरी तरह से निराधार और तथ्यहीन हैं।

उनके बयान में कहा गया है कि दंपति की जिंदगी और उनका फाइनेंस एक खुली किताब की तरह है। जरूरी डिस्क्लोजर सेबी के नियमों के अनुसार बीते कई वर्षों में दिए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि अपना कोई भी और किसी भी समय की वित्तीय दस्तावेज दिखाने में हमें किसी प्रकार की कोई आपत्ति नहीं है। चाहे वे वित्तीय दस्तावेज हमारे आम नागरिक के होने के समय के ही क्यों न हो। हम जल्द-ही पारदर्शिता को बनाए रखने के लिए एक विस्तृत बयान पेश करेंगे।

बयान में कहा गया कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सेबी ने जिस हिंडनबर्ग रिसर्च के खिलाफ प्रवर्तन की कार्रवाई करते हुए उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है, जवाब में उसने चरित्र हनन के विकल्प का चयन किया है।

बाजार नियामक की ओर से कहा गया कि हिंडनबर्ग अनुचित लाभ अर्जित करने के लिए गलत जानकारी को फैला रहा है। हिंडनबर्ग “पैनिक सेलिंग” के माध्यम से अनुचित लाभ अर्जित करना चाहता है।

अमेरिकी बाजार नियामक सिक्योरिटी एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) जब हिंडनबर्ग पर नकेल कस रहा है,तब शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग की रिपोर्ट सामने आई है।

शॉर्ट सेलिंग फर्म सिट्रॉन कैपिटल और उसके प्रमुख एंड्रयू लेफ्ट पर जुलाई के आखिरी में अमेरिकी बाजार नियामक ने गलत तरीके से अर्जित किए गए लाभ के लिए कार्रवाई करने की घोषणा की थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *