Encounter between police and miscreant, arrested, 16 cases are registered.

पुलिस के साथ मुठभेड़ में बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 18 नवंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| थाना फेस-3 पुलिस व बदमाश के बीच बीती रात पर्थला पुश्ता रोड के पास मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में घरों में घुसकर चोरी करने वाला बदमाश योगेश (थाना सिकंदराबाद, जिला बुलंदशहर) को गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया गया। उस पर घरों में घुसकर चोरी करने के 16 मामले दर्ज हैं। अप्रैल 2022 में हुए एक एनकाउंटर से योगेश बचकर फरार हो गया था। जबकि इसके दो साथी पकड़े गए थे। पुलिस ने योगेश के कब्जे से चोरी की 1 मोटरसाइकिल, 1 तमंचा 315 बोर, 1 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद किया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाश के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

योगेश इस साल 3 अप्रैल को पुलिस मुठभेड मे फरार हो गया था। उस मुठभेड में इसके साथी आबिद पुत्र शकील निवासी पुराना हैबतपुर तथा मुनेश पुत्र विक्की पुलिस गिरफ्तार हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *