जहरीली चाय पीने से शिशु की मौत, अन्य अस्पताल में भर्ती

बहराइच (यूपी) 24 अगस्त (युआईटीवी/आईएएनएस)| उत्तर प्रदेश के बहराइच में जहरीली चाय पीने से 16 महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने कहा कि बच्चे रुद्रांश को चाय उसकी चाची अंकिता ने दी थी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

अंकिता ने वही चाय शिशु की मां और उसकी देवरानी शिवानी, ससुर पंचम, देवर जितेंद्र और जितेंद्र की बेटी सृष्टि को भी पिलाई थी।

इन सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि रुद्रांश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

पुलिस ने दावा किया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अंकिता अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती थी और पूरे परिवार से छुटकारा पाना चाहती थी।

बहराइच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सिंह ने कहा, “अंकिता जायसवाल की शादी दिसंबर 2020 में पूरन जायसवाल से हुई थी। अंकिता अपने पति के साथ या ससुराल में नहीं रहना चाहती थी और इसीलिए उसने सभी को जहर दे दिया था। सोमवार को उसका पति बिना चाय पिए ही चला गया, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों ने वही चाय पी थी।”

अधिकारी ने कहा कि पूरे प्रकरण के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है और विवाहेतर संबंध की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *