आईपीएल 2023 : बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा अगले एक-दो दिन में: रोहित शर्मा

आईपीएल 2023 : बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा अगले एक-दो दिन में: रोहित शर्मा

मुम्बई, 29 मार्च (युआईटीवी/आईएएनएस)- आईपीएल 2023 से पहले मुम्बई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने बुधवार को कहा कि चोटिल तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की घोषणा अगले एक-दो दिनों में की जायेगी।

बुमराह अपनी पीठ की चोट के कारण सितम्बर 2022 से एक्शन से बाहर हैं और इस महीने के शुरू में उनकी सर्जरी हुई है।

एक दशक में यह पहली बार होगा जब बुमराह आईपीएल का हिस्सा नहीं होंगे।

रोहित ने सत्र से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “जहां तक बुमराह की जगह लेने वाले खिलाड़ी की बात है , हम कुछ विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। अगले एक-दो दिनों में हम इसका फैसला कर लेंगे।”

मुम्बई इंडियंस के कप्तान ने कहा,”हम बुमराह के बारे में बात कर रहे हैं। उनकी कमी हमें काफी खलेगी। मुम्बई इंडियंस के लिए जसप्रीत बुमराह की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। उनकी जगह भरना एक बड़ी चुनौती होगी। लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। हमारे पास एक-दो खिलाड़ी ऐसे हैं जो पिछले कुछ वर्षों से टीम के साथ हैं। वे बुमराह की जगह लेने को तैयार हैं। हम कुछ युवा खिलाड़ियों को लाने की उम्मीद करते हैं।”

बुमराह और झाय रिचर्डसन के नहीं होने से मुम्बई का तेज आक्रमण कमजोर नजर आता है लेकिन इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की मौजूदगी से रोहित को राहत मिली है।

आर्चर कोहनी और पीठ की चोटों के कारण पिछले सत्र में नहीं खेल पाए थे।

रोहित ने कहा, “जोफ्रा हमेशा टीम का हिस्सा थे। वह पिछले वर्ष भी थे लेकिन चोटिल थे। हम सब उनकी गुणवत्ता को जानते हैं लेकिन इस सत्र में हमें बुमराह की कमी काफी खलेगी। लेकिन इससे मौके भी आएंगे। कोई चूकता है तो कोई उसकी जगह लेने को तैयार रहता है।”

मुम्बई के प्रमुख कोच मार्क बाउचर को उम्मीद है कि टीम में आर्चर और युवा गेंदबाज बुमराह की गैर मौजूदगी में चमकेंगे।

बाउचर ने कहा, “मेरे लिए हमारा गेंदबाजी आक्रमण काफी रोमांचक है। हालांकि बुमराह को खोना हमारे लिए बड़ा झटका है। लेकिन इससे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलेगा। जोफ्रा हाल में खेल रहे हैं और उम्मीद है कि वह आईपीएल की जोरदार शुरूआत करेंगे।”

युवा गेंदबाजों में बाएं हाथ का तेज गेंदबाजी आलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर शामिल है जो अभी तक आईपीएल में नहीं खेला है।

रोहित ने कहा, “अर्जुन ने हाल में अच्छी क्रिकेट खेली है। वह चोटिल था लेकिन वह आज गेंदबाजी की शुरूआत करेंगे।”

बाउचर ने रोहित के विचारों से सहमति जताते हुए कहा, “अर्जुन कुछ समय से अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं। वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। हम सोच रहे हैं कि वह इस वर्ष प्लेइंग एकादश में खेले।

पांच बार का चैंपियन मुंबई इंडियंस अपना अभियान दो अप्रैल को बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले से शुरू करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *