नई दिल्ली,31 मई (युआईटीवी)- आईपीएल 2025 के रोमांचक एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने शुक्रवार को गुजरात टाइंटस को 20 रनों से हराकर क्वालीफायर-2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। यह हाई-वोल्टेज मुकाबला 30 मई को चंडीगढ़ के मैदान पर खेला गया। जीत के साथ ही अब मुंबई की टीम को 1 जून को अहमदाबाद में होने वाले क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ना है,जहाँ से विजेता को फाइनल का टिकट मिलेगा।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट पर 228 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। टीम की शुरुआत तेज़ और आक्रामक रही। रोहित शर्मा ने एक बार फिर अपनी क्लास साबित करते हुए 81 रनों की पारी खेली। उन्होंने 43 गेंदों में 7 चौके और 5 छक्के लगाए।
उनका साथ देने आए जॉनी बेयरस्टो ने भी शानदार अंदाज़ में 47 रन बनाए। बेयरस्टो ने पावरप्ले में गेंदबाज़ों पर जमकर दबाव बनाया और रनगति को बनाए रखा। तिलक वर्मा और टिम डेविड ने भी उपयोगी योगदान दिया,जिससे टीम एक मजबूत स्थिति में पहुँच गई।
गुजरात की ओर से गेंदबाज़ी में प्रसिद्ध कृष्णा और साईं किशोर को 2-2 विकेट मिले, जबकि एक विकेट अन्य गेंदबाज़ों को मिला,लेकिन मुंबई की आक्रामक बल्लेबाज़ी के सामने कोई भी बॉलिंग यूनिट टिक नहीं सकी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइंटस की शुरुआत अच्छी नहीं रही,लेकिन सलामी बल्लेबाज़ साईं सुदर्शन ने एक छोर सँभालते हुए बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 49 गेंदों में 80 रन बनाए,जिसमें 10 चौके और 1 छक्का शामिल था। यह पारी गुजरात को मैच में बनाए रखने के लिए काफी अहम थी।
वॉशिंगटन सुंदर ने भी 48 रनों का अहम योगदान दिया,लेकिन टीम लक्ष्य से 20 रन पीछे रह गई। गुजरात ने अपने 20 ओवरों में 208 रन बनाए और 6 विकेट खोए।
मुंबई के गेंदबाज़ों ने दबाव के क्षणों में सधी हुई गेंदबाज़ी की। ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में सिर्फ 34 रन देकर 2 अहम विकेट लिए और मुंबई की जीत की राह आसान की।
हालाँकि,गुजरात यह मैच नहीं जीत पाई,लेकिन इस मुकाबले में साईं सुदर्शन ने अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा। वह आईपीएल 2025 के अब तक सबसे चमकदार बल्लेबाजों में से एक साबित हुए हैं। इस सीज़न में उन्होंने अब तक 15 मुकाबले खेले हैं,जिसमें 54.21 की औसत से 759 रन बनाए हैं।
साईं सुदर्शन ने इस दौरान 1 शतक और 6 अर्धशतक जड़े हैं और इसी के साथ वह आईपीएल के किसी एक सीजन में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पाँचवें स्थान पर पहुँच गए हैं।
टॉप 5 बल्लेबाज – एक सीजन में सबसे ज्यादा रन
* विराट कोहली (2016) – 973 रन,16 मैच,4 शतक,7 अर्धशतक
* शुभमन गिल (2023) – 890 रन
* जोस बटलर (2022) – 863 रन
* डेविड वॉर्नर (2016) – 848 रन
* साईं सुदर्शन (2025) – 759 रन (अब तक)
अब मुंबई इंडियंस को 1 जून को अहमदाबाद में होने वाले क्वालीफायर-2 में पंजाब किंग्स से भिड़ना है। इस मैच की विजेता टीम को 3 जून को होने वाले फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा,जिसने पहले ही फाइनल में जगह बना ली है।
मुंबई की फॉर्म और उसका अनुभव उसे खिताब की दौड़ में मज़बूत दावेदार बनाते हैं,लेकिन पंजाब भी इस सीज़न में दमदार प्रदर्शन कर चुका है और मुकाबला बेहद रोचक होने की उम्मीद है।
एलिमिनेटर मुकाबला भले ही मुंबई इंडियंस के नाम रहा हो,लेकिन साईं सुदर्शन ने इस मैच में जो क्लास दिखाई,उसने उन्हें भारतीय क्रिकेट के भविष्य का सितारा साबित कर दिया है। मुंबई ने अनुभवी बल्लेबाजों और सधी गेंदबाज़ी के दम पर यह मुकाबला जीतकर खिताब की ओर एक और कदम बढ़ा लिया है। अब देखना यह है कि 1 जून को पंजाब के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कौन सी टीम फाइनल में जगह बनाती है और 3 जून को आईपीएल 2025 का फाइनल जीतकर चैंपियन कौन बनता है।
