गाजा

गाजा में इजरायली सेना ने तीन बंधकों के शव बरामद किए

यरुशलम,18 मई (युआईटीवी)- गाजा पट्टी में इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) और इजरायली सुरक्षा एजेंसी (आईएसए) ने तीन इजरायली बंधकों के शव एक संयुक्त अभियान के दौरान बरामद किए हैं। जिसकी जानकारी आईडीएफ के प्रवक्ता डैनियल हगारी ने साझा की है।

आईडीएफ प्रवक्ता डैनियल हगारी के हवाले से समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ने नोवा रेव पार्टी में हमले किए थे। इस हमले में शनि लौक,अमित बुस्किला और इत्जिक गेलेंटर नामक तीन इजरायली नागरिक का अपहरण कर उनकी बेरहमी से हत्या कर दी गई तथा उन तीनो के शवों को गाजा पट्टी ले जाया गया।

शुक्रवार को आईडीएफ ने कहा कि जिन हमास आतंकवादियों को गाजा पट्टी में गिरफ्तार किया गया था,उनके जाँच के लिए यह ऑपरेशन चलाया गया। सैन्य खुफिया निदेशालय द्वारा दिए गए खुफिया जानकारी के आधार पर यह संयुक्त अभियान चलाया गया।

इस खबर को इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दिल दहला देने वाला खबर बताया और कहा कि अपने सभी बंधकों,जीवित और मृत सभी को हम वापस लाएँगे।

इजरायल के मुताबिक,लगभग 129 बंधक गाजा पट्टी में कैद में हैं, जिनमें से कुछ की मौत हो गई है,तो कुछ अब जीवित नहीं हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *