प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण के मतदान के लिए पीएम मोदी और अमित शाह ने मतदाताओं से की खास अपील

श्रीनगर,1 अक्टूबर (युआईटीवी)- जम्मू- कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 का तीसरा और अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया है। आज सुबह सात बजे से केंद्र शासित प्रदेश की 40 सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के ओर से जम्मू- कश्मीर में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। सभी संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

जम्मू-कश्मीर के मतदाताओं से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने लोकतंत्र के इस उत्सव में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने की अपील की है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रधानमंत्री मोदी ने पोस्ट में लिखा,”जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 में आज तीसरा और अंतिम दौर का मतदान है। मेरा सभी मतदाताओं से निवेदन है कि वे सभी लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने के लिए आगे आएँ और अपना वोट जरूर डालें। पहली बार वोट देने वाले मतदाताओं और महिला मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जो युवा साथी पहली बार वोट देने जा रहे हैं,वे इस मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। साथ ही मतदान में नारी शक्ति भी बढ़-चढ़कर भागीदारी होगी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर मतदाताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पोस्ट में लिखा कि,जम्मू-कश्मीर को एक ऐसी सरकार की जरूरत है,जो विजनरी हो तथा यहाँ की सुरक्षा,शांति व स्थिरता के लिए मजबूत फैसला भी ले सके। आज यहाँ तीसरे और अंतिम चरण में जो भी मतदाता हिस्सा ले रहे हैं,वे अपनी वोट की शक्ति से एक ऐसी सरकार बनाएँ,जो जम्मू-कश्मीर को आतंकवाद,भ्रष्टाचार,परिवारवाद,अलगाववाद से दूर रखे तथा वह सरकार हर वर्ग के अधिकारों के रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हो। आप सभी मतदाता ऐतिहासिक मतदान करें,ताकि जम्मू-कश्मीर में शिक्षा,रोजगार,पर्यटन व चहुंमुखी विकास का मार्ग खुले।

39.18 लाख मतदाता इस चरण में 40 निर्वाचन क्षेत्रों में चुनावी मैदान में उतरे 415 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। 202 उम्मीदवार घाटी के 16 सीटों पर मैदान में हैं।

जम्मू संभाग के जम्मू,सांबा, कठुआ तथा उधमपुर जिलों तथा घाटी के बारामुला और कुपवाड़ा जिलों की 40 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है,जिसमें जम्मू जिले में 11 विधनसभा सीटों पर,सांबा में 3 विधनसभा सीटों पर,कठुआ में 6 विधनसभा सीटों पर,उधमपुर में 4 विधनसभा सीटों,बारामुला में 7 विधनसभा सीटों,बांदीपोरा में 3 विधनसभा सीटों और कुपवाड़ा जिले में 6 विधनसभा सीटों पर मतदान होना है।

चुनाव आयोग ने जम्मू-कश्मीर के सात जिलों में तीसरे चरण के लिए 5,060 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। 18 और 25 सितंबर को पहले दो चरण के मतदान हो चुके हैं। 8 अक्टूबर को मतगणना होगी।