टोक्यो,13 मार्च (युआईटीवी)- जापान के स्पेस वन ‘कैरोस’ रॉकेट में उड़ान भरने के कुछ सेकंड बाद ही ब्लास्ट हो गया और जापानी कंपनी ‘स्पेस वन’ का शुरुआती रॉकेट प्रक्षेपण विफल हो गया। टोक्यो स्थित स्टार्टअप स्पेस वन ने इस रॉकेट को लॉन्च किया था।
किसी उपग्रह को देश के निजी क्षेत्र द्वारा कक्षा में स्थापित करने का यह पहला प्रयास था। भारतीय समयानुसार सुबह 7:30 बजे के तुरंत बाद पश्चिमी जापान के वाकायामा प्रान्त में प्रक्षेपण स्थल पर उड़ान भरने के पाँच सेकंड बाद धुआँ और आग दिखाई दी।
अभी तक जितनी जानकारी सामने आई है,उसके अनुसार रॉकेट के मध्य भाग में विस्फोट और उसके बाद उसमें आग लग गई। आसपास के पहाड़ी इलाके में उसका मलबा फ़ैल गया। इससे संबंधित कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आई है,जिसमें आग पहाड़ पर भड़कती दिखाई दे रही है और फायर फाइटर्स उस आग को बुझाने की कोशिश कर रहे हैं।
Ouch the first Kairos rocket in Japan just, exploded after about 5 seconds. 😬
The launch site at first glance seems ok… I think. pic.twitter.com/mddZrPgJ1e— Marcus House (@MarcusHouse) March 13, 2024
इस संबंध में जापान की स्पेस वन कंपनी ने कहा कि जानबूझकर उड़ान को समाप्त किया गया। रॉकेट की विफलता के बाद एक बयान जारी कर बताया गया कि “मध्य-उड़ान समाप्ति प्रक्रिया को अंजाम दिया गया और हम स्थिति पर ध्यान दे रहे हैं। ”
जापान के स्पेस वन ‘कैरोस’ रॉकेट 18 मीटर (59 फीट) लम्बी थी और इसका भार 23 टन था। पृथ्वी की सतह से लगभग 500 किमी ऊपर कक्षा में स्थापित करने के इरादे से एक छोटे खुफिया सैटेलाइट को ‘कैरोस’ रॉकेट लेकर जा रहा था, उस खुफिया सैटेलाइट का वजन 100 किलोग्राम था।