टोक्यो, 5 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)-डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया (डीपीआरके) ने बुधवार सुबह संभवता एक बैलिस्टिक मिसाइल लॉच है। ये जानकारी जापान की सरकार ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान तटरक्षक बल ने कहा कि माना जा रहा है कि अज्ञात मिसाइल पहले ही दागा जा चुका है।
दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी योनहाप ने दक्षिण कोरियाई सेना के हवाले से कहा कि इसे जापान सागर की ओर दागा गया।
यह 2022 में देश का पहला परीक्षण है। इससे पहले, डीपीआरके ने अक्टूबर 2021 में एक नए तरह की पनडुब्बी से प्रक्षेपित बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया है।

