बेंगलुरु, 30 अक्टूबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर शनिवार को कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार को श्रद्धांजलि देने बेंगलुरु पहुंचे, जिनका दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। उनके साथ केजीएफ के निदेशक प्रशांत नील भी थे। जूनियर एनटीआर कुछ देर तक पुनीत के पार्थिव शरीर को देखते रहे और बाद में पुनीत के बड़े भाई शिव राजकुमार को गले लगा लिया।
तेलुगु अभिनेता ने शिव राजकुमार को भी सांत्वना दी, जो गम में थे। सांत्वना देते हुए वह भी टूट पड़े।
जूनियर एनटीआर इससे पहले पुनीत की फिल्म ‘चक्रव्यूह’ का गाना गाने के लिए बेंगलुरु आए थे।