Katihar gang war: Gujarat, Bihar Police arrest 4 accused for murdering 5

कटिहार गैंगवार : गुजरात और बिहार की पुलिस ने 5 की हत्या के आरोप में 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सूरत, 6 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)| कटिहार गैंगवार मामले में गुजरात पुलिस और बिहार पुलिस स्पेशल टास्क फोर्स के संयुक्त अभियान में सूरत से चार शूटरों को गिरफ्तार किया गया है। जिसके बाद पुलिस चारो आरोपियों को सूरत कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर बिहार ले गई है। सूरत क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बीपी रोजिया ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि 8 दिसंबर को मोहना ठाकुर और पीकू यादव गिरोह के बीच गैंगवार हुआ था। जिसमें मोहना ठाकुर गिरोह ने यादव गिरोह के पांच सदस्यों की हत्या कर दी थी।

बिहार के भागलपुर जिले के बरारी थाने के अंतर्गत आने वाले चांदपुर गांव में गंगा नदी के किनारे उपजाऊ भूमि पर कब्जे को लेकर गैंगवार हुआ था। पुलिस अधिकारी ने कहा कि दोनों गिरोहों ने लगभग तीन घंटे तक गोलीबारी की और पीकू यादव और उसके चार साथियों की हत्या करने के बाद मोहना ठाकुर गिरोह ने उनके शव गंगा में फेंक दिए।

एसीपी ने कहा कि गुजरात क्राइम ब्रांच और बिहार पुलिस एसटीएफ ने एक संयुक्त अभियान में मिलकर गुरुवार को गोडादरा इलाके से सुमरकुवर भूमिहार, धीरज सिंह, अमन तिवारी और अभिषेक राय को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपी भागलपुर जिले के रहने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *