कुआलालम्पुर, 10 जनवरी (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत की 2023 सत्र में निराशाजनक शुरूआत हुई और किदाम्बी श्रीकांत तथा सायना नेहवाल मलेशिया ओपन 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट के पहले दौर में मंगलवार को हारकर बाहर हो गए।
अपने फॉर्म के लिए संघर्ष कर रहे श्रीकांत को निशिमोतो से 42 मिनट में लगातार गेमों में 19-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि सायना को विश्व की 13वें नंबर की खिलाड़ी चीन की हान युई से 12-21, 21-17, 12-21 से हार झेलनी पड़ी।
इस मैच से पहले श्रीकांत का निशिमोतो के खिलाफ 5-1 का करियर रिकॉर्ड था। निशिमोतो ने इससे पहले भारतीय खिलाड़ी को 2018 के हांगकांग ओपन में हराया था।
अन्य महिला एकल मैच में आकर्षि कश्यप को ताइपे की वेन ची सू से 10-21, 8-21 से हारकर बाहर हो जाना पड़ा।