नई दिल्ली,15 जुलाई (युआईटीवी)- केपी शर्मा ओली ने सोमवार को नेपाल के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली। रविवार को नेपाल में सीपीएन-यूएमएल पार्टी के अध्यक्ष केपी शर्मा ओली को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पीएम मोदी ने पोस्ट कर केपी शर्मा ओली को बधाई देते हुए कहा, “नेपाल के प्रधानमंत्री के रूप में आपकी नियुक्ति पर बधाई हो। हम दोनों देशों के बीच मित्रता के गहरे संबंधों को और अधिक मजबूत करने तथा हमारे लोगों की प्रगति और समृद्धि के लिए पारस्परिक रूप से लाभकारी सहयोग को और विस्तारित करने के लिए मिलकर काम करने के लिए तत्पर हैं।”
Congratulations @kpsharmaoli on your appointment as the Prime Minister of Nepal. Look forward to working closely to further strengthen the deep bonds of friendship between our two countries and to further expand our mutually beneficial cooperation for the progress and prosperity…
— Narendra Modi (@narendramodi) July 15, 2024
इस अवसर पर नेपाल के नए प्रधानमंत्री को कांग्रेस पार्टी ने अपनी शुभकामनाएँ भेजी हैं। नए प्रधानमंत्री को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुभकामनाएँ देते हुए भारत और नेपाल के बीच मित्रतापूर्ण संबंधों की बात कही है। पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड की जगह केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री की जगह ली है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि,केपी शर्मा ओली को नेपाल के प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्ति पर हम भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से शुभकामनाएँ देते हैं। भारत और नेपाल करीबी पड़ोसियों के रूप में मित्रता और साझेदारी के अनूठे संबंध शेयर करते हैं,जो लोगों के बीच रिश्तेदारी और संस्कृति के माध्यम से गहरे संपर्कों की विशेषता है। भारत-नेपाल के आपसी सहयोग के बंधन को प्रत्येक भारतीय और मजबूत करने के लिए तैयार है,जिससे उज्जवल भविष्य का निर्माण संभव हो सकेगा।
नेपाल में पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड हाल तक प्रधानमंत्री रहे थे,जो प्रतिनिधि सभा में इसी माह 12 जुलाई को विश्वास मत हार गए थे। इसके बाद नेपाल में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हुई। ओली को राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने नेपाली कांग्रेस गठबंधन सरकार का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया था। नेपाली संसद की सबसे बड़ी पार्टी नेपाली कांग्रेस के समर्थन से वह प्रधानमंत्री बने हैं।
सोमवार सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन के मुख्य भवन शीतल निवास में केपी शर्मा ओली का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। ओली ने इससे पहले नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष शेर बहादुर देउबा के समर्थन से अपनी सरकार बनाने का दावा प्रस्तुत किया था। इसके लिए उन्होंने प्रतिनिधि सभा के 165 सदस्यों के हस्ताक्षर वाला समर्थन पत्र भी सौंपा था।
केपी शर्मा ओली चौथी बार नेपाल के प्रधानमंत्री बने हैं। वह पहली बार वर्ष 2015 में नेपाल के प्रधानमंत्री बने थे और प्रधानमंत्री के पद पर तीन अगस्त 2016 तक रहे। इसके बाद वे दूसरी बार प्रधानमंत्री फरवरी 2018 में बने और मई 2021 तक प्रधानमंत्री पद पर रहे। इसके बाद तीसरी बार वे 13 मई 2021 को प्रधानमंत्री बने तथा 13 जुलाई 2021 तक वे इस पद पर रहे। गणतंत्र प्रणाली लागू होने के बाद पिछले 16 वर्ष में नेपाल 14 सरकारें देख चुका है।
