फंसे हुए जहाजों के आखिरी समूह ने भी पार की स्वेज नहर

काहिरा, 4 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| विशालकाय मालवाहक जहाज एवर गिवन के 23 मार्च को स्वेज नहर में फंसने के कारण जाम हुआ ट्रैफिक अब पूरी तरह खुल गया है। यहां से फंसे हुए जहाजों का आखिरी समूह भी अब स्वेज नहर को पार कर गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, स्वेज नहर प्राधिकरण (एससीए) के अध्यक्ष ओसामा रबी ने कहा है कि बचे हुए 61 जहाज और नए आए 24 जहाज भी शनिवार को नहर को पार कर गए हैं।

उन्होंने कहा कि सभी फंसे हुए जहाजों को नजर पार कराने के लिए लगातार काम जारी रहा।

बता दें कि 2,24,000 टन माल लादे हुए पनामा-फ्लेग्ड जहाज एवर गिवन 23 मार्च को रेत के तूफान के कारण नहर में फंस गया था। इससे दुनिया के सबसे व्यस्ततम व्यापारिक जलमार्गो में से स्वेज नहर का रास्ता बंद हो गया था। 6 दिन बाद डच फर्म बोस्कलिस के सहयोग और एससीए के अथक प्रयासों से एवर गिवन को हटाया गया। इसके चलते कम से कम 422 जहाजों को रुककर रास्ता खुलने का इंतजार करना पड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *