Lok Sabha

लोकसभा में गूंजा नोएडा, ग्रेटर नोएडा में फ्लैट बायर्स का मामला, हंगामे के कारण लोक सभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

नोएडा, 22 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)| नोएडा सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा के डेढ़ लाख फ्लैट खरीदारों को न्याय दिलाने के लिए सरकार से संसद में गुहार लगाई है। फ्लैट बायर्स की समस्याओं और परेशानियों को सदन में सांसद डॉ महेश शर्मा ने सभी के समक्ष साझा किया। उन्होंने सरकार से खरीदारों के हित के संरक्षण की मांग की है। सांसद ने कहा कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा में आशियाने की तलाश में आए फ्लैट खरीददार बुरी तरीके से फंस गए हैं। मध्यम वर्गीय परिवार जीवन भर की कमाई बिल्डर परियोजनाओं में लगा चुके हैं लेकिन उन्हें उनके सपनों का घर नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि कई बिल्डर जेल जा चुके हैं और कुछ जेल जाने की कगार पर हैं। लेकिन फ्लैट खरीदारों की समस्या जस की तस है।

सांसद डॉ महेश शर्मा ने रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि सरकार ने इसका गठन फ्लैट खरीदारों की समस्या के समाधान के लिए किया था। लेकिन रेरा से भी समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने सरकार से मामले में उचित कार्रवाई करते हुए फ्लैट खरीदारों को न्याय दिलाए जाने और उनके हित संरक्षण की मांग की है। उन्होंने बताया कि कई प्रोजेक्ट अधूरे पड़े हुए हैं जिन पर निर्माण कार्य होने हैं। रेरा ने कई लोगों को दंडित किया, कई पर जुर्माने लगाए लेकिन समस्या का समाधान नहीं निकला।

विपक्षी दलों के हंगामे के कारण गुरुवार को लोक सभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया। गुरुवार को प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस, एनसीपी और डीएमके सहित अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने अपनी-अपनी सीट पर खड़े होकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विपक्षी दलों के हंगामे के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने प्रश्नकाल की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास किया। उन्होंने विपक्षी दलों से सदन चलने देने की अपील करते हुए कहा कि वो सदन को चलाना चाहते हैं क्योंकि यह सदन जनता के प्रति जवाबदेह है और जो राजनीतिक दल सदन को नहीं चलाना चाहते हैं उन्हें जनता को जवाब देना पड़ेगा।

लेकिन बिरला की नसीहत और फटकार के बावजूद सदन में हंगामा जारी रहा जिसे देखते हुए लोक सभा अध्यक्ष ने सदनकी कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *