अपने बचपन के दोस्तों को भारतीय अनुभव कराने लाये मैक्सवेल

अपने बचपन के दोस्तों को भारतीय अनुभव कराने लाये मैक्सवेल

बेंगलुरु, 15 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलिया से अपने बचपन के चार दोस्तों को भारत का अनुभव कराने के लिए लाये हैं।

इनमें एंथनी डेविस मैकेनिकल प्लम्बर हैं , ब्रेंडन वाल्श और नाथन वाल्श टीचर हैं जबकि आरोन डेनियल्स एक इलेक्ट्रिशियन हैं। चारों अभी बेंगलुरु में हैं और क्रिकेटिंग माहौल का आनंद ले रहे हैं।

उनका मैक्सवेल के साथ जुड़ाव दो दशक पुराना है। ब्रेंडन वाल्श ने कहा, “हम 11-12 साल के थे। जूनियर लेवल पर क्रिकेट खेलते थे। मैक्सवेल उस उम्र में भी अविश्वसनीय थे। उनमें अतुलनीय प्रतिभा है। मुझे उनकी ऊर्जा और सकारात्मक ²ष्टिकोण बहुत पसंद था। हम शुरूआत से ही जुड़ गए थे और फिर मेरा छोटा भाई नाथन इस ग्रुप का सदस्य बन गया। एंथनी, आरोन और मैं एक साथ हाई स्कूल गए और मेरे जरिये वे मैक्सवेल से मिले और 15-16 साल की उम्र से यह क्रिकेट ग्रुप आजीवन दोस्त बन गया।”

मैक्सवेल ने अपने दोस्तों को लाने के पीछे का कारण बताते हुए कहा, “मैं अपने दोस्तों को बताना चाहता था कि भारत में क्रिकेट देखने का अनुभव कैसा है। मेरा यह भारत का 27वां या 28वां दौरा है। मैं यहाँ के जीवन के बारे में बहुत कुछ बता सकता हूं लेकिन खुद इसका अनुभव करना कुछ खास होगा और उनके साथ लम्बे समय तक रहेगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *