Magnus Carlsen

मैग्नस कार्लसन ने वेस्ली सो को हराया

सैन फ्रांसिस्को (अमेरिका), 15 नवम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| विश्व चैंपियन नॉर्वे के मैग्नस कार्लसन ने मेल्टवाटर चैंपियंस चैस टूर के अंतिम चरण में अपने अभियान की शानदार शुरूआत करते हुए अमेरिका के वेस्ली सो को मंगलवार (भारतीय समयानुसार) को हरा दिया।

वर्ष का अपना पहला टूर इवेंट खेलते हुए सो का कड़ा संघर्ष करना पड़ा जबकि कार्लसन मुकावले में कई गलतियां करने के बावजूद विजेता बने।

बर्लिन ओपनिंग में खेली गयी पहली बाजी ड्रा रही जबकि दूसरी बाजी काफी उतार चढ़ाव के बाद 113 चालों में ड्रा रही। कार्लसन ने तीसरी बाजी जीतकर मुकाबले में 2-1 की बढ़त बना ली। मुकाबले को बराबरी पर ले जाने के लिए सो को आखिरी रैपिड गेम जीतने की जरूरत थी।

कार्लसन की आखिरी बाजी में गलती से सो ने बराबरी कर ली। कार्लसन अपनी गलती से काफी नाराज नजर आये।

विश्व चैंपियन को मैच जीतने के लिए एक ड्रा की जरूरत थी और उन्होंने बाजी ड्रा कराकर सत्र के लिए अपनी टूर कमाई दो लाख डॉलर से ज्यादा पहुंचा दी।

अन्य मैचों में जान-क्रिस्जटॉफ डूडा ने भारत के युवा खिलाड़ी अर्जुन एरीगैसी को 2.5-0.5 से हराया जबकि शखरियर मामेदयरोव ने रमेशबाबू प्रगनानंदा को पराजित किया। दिन के आखिरी मैच में विएतनाम के स्पीड स्पेशलिस्ट लिएम क्वांग ली को हॉलैंड के नंबर वन अनीश गिरी से हार का सामना करना पड़ा।

दूसरे दिन कार्लसन का एरीगैसी से, लिएम का सो से, मामेदयरोव का डूडा से और प्रगनानंदा का गिरी से मुकाबला होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *