नई दिल्ली,9 अगस्त (युआईटीवी)- आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया को शुक्रवार (आठ अगस्त) को दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामलों में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। आम आदमी पार्टी नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को जमानत मिलने के बाद से खुशी की लहर दौड़ गई है। राघव चड्ढा,सौरभ भारद्वाज समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं ने मनीष सिसोदिया को जमानत मिलते ही सुप्रीम कोर्ट का आभार जताया है। जमानत मिलने के तत्काल बाद फिर से उन्हें दिल्ली का डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर चर्चा सुर्खियों में है।
आप नेता मनीष सिसोदिया के सचिवालय जाने पर सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में रोक नहीं लगाया है। जबकि सीएम अरविंद केजरीवाल को जब सुप्रीम कोर्ट ने लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए अंतरिम जमानत दी थी,तब उनके सचिवालय जाने पर रोक लगा दिया था। इसी कारण से मनीष सिसोदिया के फिर से दिल्ली का सीएम डिप्टी सीएम बनने की संभावना जताई जा रही है। आम आदमी पार्टी राज्यसभा से सांसद स्वाति मालीवाल के बयान के बाद से मनीष सिसोदिया के दिल्ली का डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर जारी चर्चा को और बल मिल गया है।
मनीष जी की बेल से बहुत ख़ुशी है। उम्मीद है अब वो लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेके चलेंगे।
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) August 9, 2024
सोशल मीडिया के जरिए आम आदमी पार्टी की पूर्व नेता और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने खुशी जाहिर करते हुए लिखा कि मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने पर बहुत खुशी है, उम्मीद है,अब वह लीड लेकर सरकार को सही दिशा में लेकर चलेंगे।
सोशल मीडिया के जरिए आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा,आज पूरे देश में दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने से खुशी है। मैं हृदय की गहराई से माननीय सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करता हूँ। 530 दिनों तक मनीष सिसोदिया को जेल के सलाखों के पीछे रखा गया। गरीबों के बच्चों को उन्होंने एक बेहतर भविष्य देने का जुर्म किया था। प्यारे बच्चों,आपके मनीष अंकल वापस आ रहे हैं।
आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने मनीष सिसोदिया के जमानत पर सुप्रीम कोर्ट का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे हिंदुस्तान के अंदर सुप्रीम कोर्ट ने पूरी ज्यूडिशरी के लिए एक नजीर पेश की है। पर्सनल लिबर्टी पर सुप्रीम कोर्ट ने जो टिप्पणी किया है,सभी कोर्ट के लिए वह टिप्पणी एक बड़ी एजुकेशन है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है ‘बेल इस ए मैटर ऑफ राइट, जेल इज एन एक्सेप्शन।’ अपनी ट्रायल को आप खुद समाप्त नहीं कर पा रहे हैं। आपकी जाँच पूरी नहीं हो पा रही है। हजारों गवाहों को आपने परख लिया है।
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा, ट्रायल को लंबा खींचने और अपोजिशन के लीडर्स को जेल के अंदर रखने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रचा गया यह एक षड्यंत्र है। ताकि अपोजिशन के लीडर्स को पीएमएलए कोर्ट के जरिए लंबे समय तक जेल में रखा जाए।”
सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि आज मुझे लग रहा है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला बहुत बड़ा फैसला है,जितने भी राजनीतिक बंदी इस आदेश के जरिए पीएमएलए के अंदर कैद में हैं,एक रास्ता उनके लिए भी खुला है। अब ट्रायल के दौरान मनीष सिसोदिया अपना काम सामान्य तरीके से करेंगे।
