बेंगलुरु, 16 जून (युआईटीवी/आईएएनएस)| कर्नाटक में 600 से अधिक नए कोविड-19 मामले सामने आए हैं। कोरोना के इन मामलों ने राज्य में स्वास्थ्य अधिकारियों में चिंता बढ़ा दी है। गुरूवार को सामने आए पिछले 24 घंटों के आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 648 मामले दर्ज किए गए, वहीं एक मरीज की संक्रमण से मौत हुई।
बेंगलुरु ने सबसे अधिक मामले देखें गए, यहां 615 मामले दर्ज किए गए, जिसके चलते राजधानी के सक्रिय कोरोना केस बढ़कर 3,843 हो गए है।
दक्षिण कन्नड़ जिले में 12 कोरोना के मामले सामने आए।
इसी अवधि में, राज्यभर में 23,452 कोविड टेस्ट किए गए। राज्य का पॉजिटिविटी रेट 2.76 प्रतिशत है। एक्टिव केस की संख्या 3,997 हो गई है। वहीं, वर्तमान में 30 लोग अस्पताल में भर्ती हैं।
