Jewelery worth 5.23 lakh was replaced with fake in the strong room of Muthoot Finance Company, case registered against 3.

मुथूट फाइनेंस कंपनी के स्ट्रांग रूम में 5.23 लाख की असली ज्वेलरी बदली, तीन पर मामला दर्ज

नोएडा, 10 दिसम्बर (युआईटीवी/आईएएनएस)| नोएडा के मुथूट फाइनेंस कंपनी के सेक्टर 51 होशियारपुर गांव ब्रांच के स्ट्रांग रूम में रखे करीब 5. 23 लाख रुपए की गोल्ड ज्वेलरी बदल दी गई। किसी ने उसके स्थान पर नकली स्वर्ण आभूषणों रख दिए। मामले में कंपनी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक शिंटो जॉर्ज ने 3 कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले में शाहदरा दिल्ली के रहने वाले विनय आलोक, हरी पर्वत आगरा के रहने वाले आर्यन सेंगर और न्यू अशोक नगर दिल्ली के रहने वाले राशिद सैफी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। सेक्टर 49 पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्रीय प्रबंधक शिंटो जॉर्ज ने कहा है कि कंपनी में स्वर्ण आभूषण गिरवी रख लोन प्राप्त करने वाले डिफॉल्टरों की ज्वेलरी नीलामी की जानी थी। ज्वेलरी गाजियाबाद वैशाली ब्रांच ले जानी थी। सर्विलांस अधिकारी राजवीर सिंह समेत अन्य सदस्यों की टीम भेजी गई थी। होशियारपुर ब्रांच में सितंबर में ऑक्शन में शामिल होने वाले दो खातों में सर्विलांस टीम की छेड़छाड़ मिली। इसकी शिकायत करने पर कंपनी ने अंदरूनी जांच कराई, जिसमें कंपनी ने कस्टोडियन को दोषी माना। कंपनी को जांच में पता चला कि होशियारपुर कंपनी के स्ट्रांग रूम में 5 खातों में छेड़छाड़ की गई है। जिनमें से 2 खातों से असली स्वर्ण आभूषणों निकाल कर नकली रख दिए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *