नसीरुद्दीन शाह

नसीरुद्दीन शाह ने फिल्म “गदर 2” और “द केरल स्टोरी” को “अंधराष्ट्रवादी” कह कर आलोचना की

मुंबई,13 सितंबर (युआईटीवी)- नसीरुद्दीन शाह ने सनी देओल की फिल्म “गदर-2” जिसे अनिल शर्मा ने निर्देशित किया और 11 अगस्त 2023 को रिलीज़ हुआ। अब तक इस फिल्म ने 515 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई का चुकी है। बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा चुकी इस फिल्म की नसीरुद्दीन शाह ने आलोचना की है।

फिल्म “गदर 2” और “द केरल स्टोरी” के सफलता पर विवादास्पद बयान दिया है और उनका यह वक्तव्य वायरल हो गया है।

जहाँ एक तरफ पूरा बॉलीवुड इस साल हिट हुई फिल्मों से बेहद ख़ुश है और जश्न मना रहा है। वहीं अब इंडस्ट्री के एक प्रसिद्ध हस्ती नसीरुद्दीन शाह ने फिल्मों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है,जिससे हर कोई चौंक गया है। एक इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह ने सनी देओल की फिल्म “गदर 2” की सफलता को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है कि लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह से जब ये पूछा गया कि क्या बॉलीवुड में फिल्म बनाने का उद्देश्य बदल गया है ?

तो इस पर नसीरुद्दीन शाह ने जवाब देते हुए कहा कि ‘हाँ,अब आप जितने अधिक “अंधराष्ट्रवादी” होंगे,आप उतने ही ज्यादा मशहूर होंगे। इन लोगों को ये एहसास नहीं है कि वे जो कर रहे हैं,वो बहुत नुकसानदायक है। ‘द केरल स्टोरी’ और ‘गदर 2’ जैसी फिल्में,जिन्हें मैंने देखा नहीं है,लेकिन मैं जानता हूँ कि ये किस बारे में है। ये बात कचोटती है कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी फिल्में बहुत मशहूर है,जबकि सुधीर मिश्रा,अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता द्वारा बनाई गई फिल्में जो सच दिखाने की कोशिश कर रहे हैं,उन्हें कोई देखता नहीं है। लेकिन ये जरुरी है कि फिल्ममेकर हिम्मत न हारे और अच्छी स्क्रिप्ट सुनाते रहे। ये बात परेशान करने वाली है कि यहाँ फिल्ममेकर्स को ऐसी फिल्में बनाने में शामिल किया जा रहा है,जो सभी गलत चीज़ों की तारीफ़ करते हैं और बिना किसी वजह के दूसरी कम्युनिटी को परेशान करते हैं। ये एक खतरनाक ट्रेंड है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *