नयी दिल्ली, 2 जून (यूआईटीवी/आईएएनएस)| स्टील मंत्रालय के अधीन नेशनल मिनरल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) ने मई 2022 में 32 लाख टन लौह अयस्क का उत्पादन किया, जो मई 2021 में उत्पादित 28 लाख टन लौह अयस्क से 14.3 प्रतिशत अधिक है।
खनन कंपनी द्वारा गुरुवार को जारी उत्पादन आंकड़ों के मुताबिक, उसने मई 2022 में 26.5 लाख टन लौह अयस्क की बिक्री की थी।
अप्रैल और मई के दौरान कंपनी का कुल उत्पादन 63.5 लाख टन था जो गत साल की समान अवधि के कुल उत्पादन 59.1 लाख टन से 7.4 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष की पहले दो माह के दौरान कुल 57.7 लाख टन लौह अयस्क की बिक्री की।
खनन कंपनी के सीएमडी सुमित देब ने कहा कि उत्पादन में लगातार बढ़ोतरी ने न सिर्फ एनएमडीसी को देश की सबसे तेजी से विकसित होने वाली लौह अयस्क खनन कंपनी बना दिया है बल्कि यह घरेलू स्टील क्षेत्र के लिए सबसे अच्छा आपूर्तिकर्ता भी बन गया है।
