नोएडा में 24 घंटे में कोरोना के 129 नए केस

नोएडा, 18 अप्रैल (युआईटीवी/आईएएनएस)| नोएडा में 24 घंटे में 129 कोरोना के नए केस सामने आए हैं। वहीं 73 मरीज ठीक हुए हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 689 हो गई है। कुल 30 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 24 घंटे में जांच के लिए 2273 सैंपल लिए गए।

सीएमओ का कहना है कि जांच का दायरा और बढ़ाया जाएगा। यहां मिलने वाले अधिकतर मामले एक्सबीबी.1.16 वैरिएंट के हैं। हालांकि मरीजों में इस वैरिएंट के गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं। लेकिन, ये वैरिएंट म्यूटेट कर सकता है।

अस्पतालों में फीवर के मरीजों की अलग से ओपीडी है। इन मरीजों की जांच भी की जा रही है। इसके अलावा अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की एंटीजन जांच की जा रही है ताकि यहां भर्ती होने वाले मरीजों में संक्रमण न फैले।

सीएमओ ने सभी निजी अस्पतालों और लैब को निर्देश दिए हैं कि वो स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट भेजें। नए मरीजों की कॉन्ट्रैक्ट ट्रैसिंग की जा रही है।

इन सभी मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे जा रहे हैं ताकि रिपोर्ट में ये देखा जा सके कि वैरिएंट अपना रूप तो नहीं बदल रहा है।

सीएमओ ने बताया कि जांच का दायरा करीब एक हजार और बढ़ाया जाएगा। बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा के डीएम ने एकीकृत कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18004192211 जारी किया है। इस नंबर पर फोन करने पर आपको कोरोना से संबंधित जानकारी और हेल्प भी की जाएगी। इस कंट्रोल रूम से होम आइसोलेशन मरीजों पर पूरी नजर रखी जा रही है।

मेडिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार, नए सब वैरिएंट के लक्षण काफी हद तक ओमिक्रॉन के पिछले वैरिएंट्स जैसे ही हैं। तेज बुखार, खांसी, गले में खरास, बदन दर्द, सिर में दर्द, सर्दी जैसे लक्षण आम हैं। सूंघने और टेस्ट करने की क्षमता नहीं जाती और जा भी सकती है। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीज घर पर सिर्फ आराम करके ठीक हो जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *