अब जैसलमेर में लें हेलीकॉप्टर जॉय राइड का मजा

जयपुर, 30 दिसंबर (युआईटीवी/आईएएनएस)- राजस्थान के जैसलमेर आने वाले पर्यटक रेत के टीलों की सुंदरता को न केवल रेगिस्तान में ऊंट की सवारी कर बल्कि हेलीकॉप्टर से भी देख सकते हैं। राजस्थान पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आरटीडीसी के तत्वावधान में जैसलमेर से हेलीकॉप्टर जॉयराइड की पहल की जा रही है।

उन्होंने कहा कि, जहां पर्यटकों को जैसलमेर के प्राकृतिक सौंदर्य को आसमान से देखने का मौका मिलेगा, वहीं स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

राजस्थान पर्यटन विकास निगम ने पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंगलवार को हैलीकॉप्टर जॉयराइड सेवा की शुरूआत की।

सेवाएं साम धानी, साम और जैसलमेर से शुरू हुईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *