टोक्यो, 26 जुलाई (युआईटीवी/आईएएनएस)- भारत के सुमित नागल को टोक्यो ओलंपिक की टेनिस स्पर्धा के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे राउंड के मैच में आरओसी के डानिल मेडवेदेव के हाथों हार मिली है। इसके साथ टेनिस में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है। दुनिया के तीसरे नम्बर के खिलाड़ी मेदवेदेव ने नागल को एरियाके टेनिस कोर्ट नम्बर-1 पर 6-2, 6-1 से हराया। यह मैच एक घंटे 6 मिनट चला।
नागल ने अपने पहले दौर के मुकाबले में एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता उजबेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन को हराया था।
कई खिलाड़ियों के प्रतियोगिता से हटने के कारण नागल को टोक्यो ओलंपिक में प्रवेश मिला था।
टेनिस में भारत ने 1996 के अटलांटा ओलंपिक में कांस्य पदक जीता था। यह पदक लिएंडर पेस ने जीता था। टेनिस में यह भारत का अब तक का एकमात्र पदक है।
सानिया मिर्जा और अंकिता रैना की महिला युगल जोड़ी के यूक्रेन की किचेनोक बहनों- ल्यूडमिला और नादिया से 0-6, 7-6 (0) 10-8 से हारने के बाद नागल भारत के लिए एकमात्र उम्मीद थे।
