अभिनेता फवाद खान (तस्वीर क्रेडिट@myravi_puri)

भारत के जवाब के बाद पाकिस्तान में मचा हड़कंप,माहिरा और फवाद ने भारत पर निकाली भड़ास

नई दिल्ली,8 मई (युआईटीवी)- भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत किए गए जवाबी हमले के बाद पाकिस्तान में राजनीतिक और सांस्कृतिक हलचल तेज हो गई है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिस प्रकार से भारत ने जवाब दिया,उसने पड़ोसी देश में न केवल हुकूमत को,बल्कि वहाँ के फिल्मी सितारों को भी बेचैन कर दिया है। इस जवाब के बाद पाकिस्तान की आम जनता से लेकर उनके नामचीन कलाकार भी भारत के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।

इस घटनाक्रम में सबसे ज्यादा सुर्खियों में हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और अभिनेता फवाद खान,जिन्होंने सोशल मीडिया के जरिए भारत पर हमला बोला है। माहिरा खान,जो भारत की चर्चित फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हैं,उन्होंने इंस्टाग्राम पर भारत के ऑपरेशन की निंदा करते हुए एक लंबी पोस्ट साझा की है। वहीं फवाद खान,जिन्हें भारत में ‘कपूर एंड सन्स’ और ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों से लोकप्रियता मिली थी,उन्होंने भी अपनी इंस्टा स्टोरी में भारत पर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है।

माहिरा खान ने सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावनात्मक संदेश लिखा जिसमें उन्होंने कहा, “वास्तव में कायराना!!! अल्लाह हमारे देश की रक्षा करे और बेहतर समझ आए! आमीन।”

इसके बाद उन्होंने एक विस्तृत पोस्ट में भारत के ऑपरेशन सिंदूर की कड़ी आलोचना करते हुए लिखा, “मैं शुक्रगुजार हूँ कि मैं एक ऐसे देश में रहती हूँ,जहाँ मैं अपनी बात कह सकती हूँ। मेरे पास एक आवाज है और मैं उसका इस्तेमाल करूँगी। जब हमारे देश में कुछ गलत होता है,हम उसका विरोध करते हैं,लेकिन भारत हमेशा बिना सबूत पाकिस्तान को दोषी ठहराता है। तुम्हारा मीडिया नफरत फैलाने में लगा है।”

माहिरा का गुस्सा यहीं नहीं रुका। उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए लिखा,”भारत को अपने कामों पर शर्म आनी चाहिए। रात के अँधेरे में शहरों पर हमला कर देना और फिर उसे अपनी जीत बताना,यह निंदनीय है। तुम्हारी चुप्पी ही तुम्हारी सबसे बड़ी हार है। मैं अपने देश पाकिस्तान से प्यार करती हूँ। हम कभी उस स्तर तक नहीं गिरेंगे,जो तुमने दिखाया है। शांति बनी रहे। आमीन।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Niche Lifestyle (@nichelifestyle)

जहाँ माहिरा खान ने तीखा तेवर दिखाया,वहीं फवाद खान ने अपेक्षाकृत संयमित शब्दों में भारत की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा,”इस शर्मनाक हमले में घायल और मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं मृतकों की आत्मा की शांति और उनके परिवारों को शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। भड़काऊ शब्दों से आग भड़काना बंद करो। यह निर्दोष लोगों की जान के लायक नहीं है।”

फवाद का यह संदेश सीधे तौर पर भारत पर निशाना साधता है कि वह बयानबाजी से हालात को और खराब कर रहा है और इससे आम नागरिकों को नुकसान हो रहा है।

भारत ने जिस प्रकार से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया,वह न केवल सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण था,बल्कि इसका बड़ा राजनीतिक और मनोवैज्ञानिक संदेश भी था। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की यह जवाबी कार्रवाई इस बात का संकेत है कि अब आतंकी हमलों का माकूल जवाब देने में कोई संकोच नहीं किया जाएगा।

भारत की इस कार्रवाई का प्रभाव पाकिस्तान में साफ दिखाई दे रहा है। वहाँ की सरकार के साथ-साथ आम लोग और कलाकार भी बैचेन हैं। भारत की सैन्य कार्रवाई और राजनीतिक संकल्प से पाकिस्तान की सांस्कृतिक हस्तियों में बेचैनी पैदा हो गई है,जो सोशल मीडिया पर उनके बयानों में साफ नजर आ रही है।

भारत में सोशल मीडिया यूजर्स ने माहिरा और फवाद के बयानों पर तीखी प्रतिक्रियाएँ दी हैं। कई लोगों ने उन्हें “दोमुंहा” कहा और याद दिलाया कि जब ये सितारे भारत में काम कर रहे थे,तब उन्होंने कभी पाकिस्तान की आतंकी गतिविधियों की आलोचना नहीं की। कुछ यूजर्स ने तो माँग की है कि भारत सरकार को इन कलाकारों के भविष्य में भारतीय फिल्मों में काम करने पर प्रतिबंध लगाना चाहिए।

भारत द्वारा किए गए ऑपरेशन सिंदूर ने केवल पाकिस्तान की रक्षा व्यवस्था ही नहीं, बल्कि वहाँ के सांस्कृतिक वर्ग को भी हिला कर रख दिया है। माहिरा खान और फवाद खान जैसे सितारों की प्रतिक्रियाएँ यह दर्शाती हैं कि भारत की कार्रवाई ने किस स्तर तक पाकिस्तान को झकझोरा है,जहाँ भारत अपने सैनिकों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अब निर्णायक कदम उठा रहा है,वहीं पाकिस्तान के भीतर से ही असहजता की आवाजें उठने लगी हैं।