नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलंपिक 2024 : गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा आज एक्शन में दिखेंगे,पहलवान विनेश फोगाट के 3 मैच होंगे

पेरिस,6 अगस्त (युआईटीवी)- पेरिस ओलंपिक 2024 का आज 11वां दिन है और भारतीय दल के कई महत्वपूर्ण मुकाबले आज खेले जाने वाले हैं। आज देशभर की निगाहें नीरज चोपड़ा और भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट पर टिकी हुई है। आज विनेश फोगाट के 3 मैच होने वाले हैं,तो वहीं जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा से सबको गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

नीरज चोपड़ा आज,मंगलवार को एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। वे आज क्वालिफिकेशन मैच खेलेंगे। वहीं,भारतीय हॉकी टीम जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने के लिए मैदान पर उतरेगी।

भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में अब तक 3 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं,लेकिन आज होने वाले भाला फेंक के प्रतियोगिता में भारत को नीरज चोपड़ा से गोल्ड मेडल की उम्मीद है। टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था। ऐसे में उनसे उसी प्रदर्शन को दोहराने की उम्मीद की जा रही है।

पेरिस ओलंपिक 2024 के हॉकी में भारतीय हॉकी टीम ने ग्रेट ब्रिटेन को हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की की है। भारतीय हॉकी टीम 6 अगस्त को जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मैच खेलेगा। ग्रेट ब्रिटेन को भारत ने शूटऑफ में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है।

आज के मैच में यदि नीरज चोपड़ा क्वालीफाई हो गए तो वे 8 अगस्त को फाइनल खेलेंगे। गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा भारतीय एथलेटिक्स के लिए कई कीर्तिमान रच चुके हैं और उनसे एक बार फिर से दूसरे ओलंपिक में इतिहास रचने की उम्मीद की जा रही है। नीरज चोपड़ा से भारत वासियों को इस बार भी गोल्ड मेडल की उम्मीद है।

2021 में टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम ऊँचा किया था। वहीं नीरज चोपड़ा ने जकार्ता एशियन गेम्स 2018 और गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में गोल्ड हासिल किया था।

विनेश फोगाट लगातार तीसरी बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही हैं। उनकी कुश्ती प्रतियोगिता 6 अगस्त से पेरिस 2024 चैंप-डे-मार्स एरिना में शुरू हो रही है। विनेश ने विश्व चैंपियन में ब्रॉन्ज मेडल,एशियाई चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में गोल्ड मेडल जीता है।

रियो 2016 में विनेश फोगाट ने महिलाओं की 48 किलोग्राम फ्रीस्टाइल श्रेणी में ओलंपिक में डेब्यू किया था। इस दौरान उन्हें क्वार्टर फाइनल मुकाबले से घुटने में चोट लगने के कारण बाहर होना पड़ा था। विनेश फोगाट को टोक्यो 2020 में महिलाओं के 53 किलोग्राम क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा था।

06 अगस्त को पेरिस ओलंपिक में भारत का शेड्यूल

एथलेटिक्स

पुरुष भाला फेंक ग्रुप A – दोपहर 1:50 बजे -किशोर जेना

महिला 400 मीटर रेपेचेज हीट 1 – दोपहर 2:50 बजे-किरण पहल

पुरुष भाला फेंक ग्रुप B – दोपहर 3:20 बजे-नीरज चोपड़ा

टेबल टेनिस

पुरुष टीम इवेंट राउंड ऑफ 16 – दोपहर 1:30 बजे-भारत बनाम चीन

कुश्ती

महिला 50 किग्रा राउंड ऑफ 16 – दोपहर 2:44 बजे-विनेश फोगाट बनाम युई सुसाकी

महिला 50 किग्रा क्वार्टरफाइनल -क्वलिफिकेशन के आधार पर

महिला 50 किग्रा सेमीफाइनल -रात 9:45 बजे- क्वलिफिकेशन के आधार पर

हॉकी

पुरुष सेमीफाइनल – रात 10:30 बजे-भारत बनाम जर्मनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *