पेरिस,9 अगस्त (युआईटीवी)- पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। उन्होंने लगातार दूसरा ओलंपिक मेडल हासिल किया है। टोक्यो ओलंपिक्स में जीते गए गोल्ड मेडल को वे डिफेंड नहीं कर सके हैं और पाकिस्तान के अरशद नदीम ने इस बार गोल्ड अपने नाम कर लिया है। गोल्ड मेडल का प्रबल दावेदार नीरज चोपड़ा को माना जा रहा था,लेकिन इस बार स्वर्ण पदक पाक के अरशद नदीम ने ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ते हुए हासिल किया है।
अरशद नदीम ने गोल्ड पर कब्जा 90+ थ्रो के साथ जमाया। नीरज का सिल्वर मेडल भारतीय दृष्टिकोण से गोल्ड से कम नहीं है,क्योंकि फाइनल का यह मुकाबला काफी चुनौतीपूर्ण था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,अमित शाह से लेकर तमाम बड़े नेताओं और हस्तियों ने नीरज की इस ऐतिहासिक जीत पर उन्हें बधाई दी है।
पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत का यह पाँचवां मेडल है,इससे पहले भारत ने शूटिंग में 3 ब्रॉन्ज मेडल और हॉकी में एक ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है।
नीरज चोपड़ा अपने पहले प्रयास में असफल रहे थे,लेकिन उन्होंने अपने दूसरे ही प्रयास में सीजन का बेस्ट थ्रो 89.45 मीटर दूर भाला फेंका। इससे पहले 2024 सीजन में उनका बेस्ट थ्रो 89.34 मीटर था,जो उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 के क्वालीफिकेशन राउंड में ही हासिल किया था। नीरज अपने 6 प्रयासों में से पॉंच प्रयासों में खाली रहे। गोल्ड मेडल ना जीत पाने की निराशा नीरज के चेहरे पर साफ़ दिखाई दे रही थी। लेकिन फिर भी भारतीय एथलीट और युवाओं के लिए नीरज ने नए मानक तय कर दिए हैं।
नीरज चोपड़ा 2 ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारत के चौथे एथलीट बन गए हैं। उनसे पहले सुशील कुमार,पीवी सिंधु और मनु भाकर दो-दो ओलंपिक मेडल जीत चुके हैं। 2020 टोक्यो ओलंपिक्स में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता था।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के फाइनल में 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर सबको स्तब्ध कर दिया है। उनका भी पहला प्रयास नीरज चोपड़ा की तरह खाली रहा था,लेकिन उन्होंने दूसरे प्रयास में ओलंपिक रिकॉर्ड कायम करते हुए 92.97 मीटर दूर भाला फेंका। उनसे पहले नॉर्वे के एंड्रियास थोर्डकिल्सन के नाम जेवलिन थ्रो का ओलंपिक रिकॉर्ड था,जिन्होंने 2008 बीजिंग ओलंपिक्स में 90.57 मीटर दूर भाला फेंका था। अरशद नदीम ने अपने आखिरी थ्रो में भी 90 मीटर से ऊपर 91.79 मीटर दूर भाला फेंका था।
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंक कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया,वहीं नीरज चोपड़ा ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंकते हुए रजत पदक हासिल किया और कांस्य पदक ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने 88.54 मीटर दूर भाला फेंक कर जीता।
