नई दिल्ली,25 जुलाई (युआईटीवी)- पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज हो गया है। रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन और मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (आईओसी) ने एक बार फिर से भारत की ओर से ‘अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति’ के सदस्य के रूप में चुना गया है। साल 2016 में रियो ओलंपिक के दौरान पहली बार नीता अंबानी को आईओसी का सदस्य बनाया गया था। इस बार 8 साल बाद पुनः उन्हें सर्वसम्मति से आईओसी का सदस्य चुन कर यह सम्मान दिया गया है। भारत की ओर से अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का सदस्य बनने के लिए कुल 93 वोटर्स ने अपना वोट दिया और सभी 93 वोट नीता अंबानी के पक्ष में दिया गया।
“I am deeply honored to be re-elected as a member of the International Olympic Committee. I would like to thank President Bach and all my colleagues in the IOC for their faith and trust in me. This re-election is not just a personal milestone but also a recognition of India’s… pic.twitter.com/RBIu9RAOIT
— Reliance Foundation (@ril_foundation) July 24, 2024
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी ने इस सम्मान के बारे में पोस्ट करके जानकारी दी है। इस अवसर पर नीता अंबानी ने कहा कि,फिर से आईओसी के सदस्य के रूप में चुने जाने पर,मैं बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूँ। मुझ पर विश्वास और भरोसे जताने के लिए प्रेसिडेंट थॉमस बाख और आईओसी में अपने सभी सहयोगियों को धन्यवाद देना चाहती हूँ। दूसरी बार आईओसी का सदस्य चुना जाना मेरे लिए न सिर्फ व्यक्तिगत तौर पर मील का पत्थर है,बल्कि भारत के वैश्विक खेल के क्षेत्र में बढ़ते प्रभाव को भी दिखाता है। मैं इस खुशी और गर्व के क्षण को सभी भारतीयों के साथ शेयर करना चाहती हूँ तथा ओलंपिक आंदोलन को भारत और दुनिया भर में मजबूत करने के लिए तैयार हूँ।
गौरतलब है कि भारत को 40 साल के लम्बे इंतजार के बाद नीता अंबानी के नेतृत्व में आईओसी की वार्षिक बैठक की मेजबानी मिली थी। मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में साल 2023 में इसका सफल आयोजन किया गया था। पहली बार ओलंपिक में इंडिया हाउस नीता अंबानी की लीडरशिप में ही बनाया गया है,जो भारतीय खिलाड़ियों,समर्थकों व दर्शकों के लिए पेरिस ओलंपिक में भारत से दूर एक घर की तरह है।
इस खास अवसर पर रिलायंस फॉउंडेशन की फॉउंडर और चेयरपर्सन नीता अंबानी लग्जरी ब्रांड शनैल के ब्लेजर पहनने के लिए चुना,जिसकी कीमत 6891 AED (संयुक्त अरब अमीरात की करेंसी दिरहम) का है। वहीं इंडियन करेंसी में इसकी कीमत 1.57 लाख रुपये के बराबर है।